comscore

Vivo V50e फोन अप्रैल में भारत में होगा लॉन्च! कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक

Vivo V50e फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में फोन की लॉन्च टाइमलाइन, कीमत और फीचर्स को रिवील किया गया है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Mar 09, 2025, 01:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo V50 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। अब कंपनी इस सीरीज के तहत नया फोन लेकर आने वाला है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो यह Vivo V50e हो सकता है। यह Vivo V50 से सस्ता ऑप्शन होने वाला है, जो कि भारत में पहले ही दस्तक दे चुका है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में वीवो वी50ई फोन से जुड़ी डिटेल्स सामने आ चुकी है। लीक रिपोर्ट में फोन की लॉन्च टाइमलाइन, कीमत और स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठाया गया है। news और पढें: 50MP सेल्फी कैमरा, 6000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग वाले Vivo V50 5G पर ऑफर्स की बारिश, Amazon का जंबो Offer

Vivo V50e India launch Leak

टिप्सटर Yogesh Brar के हवाले से Smartprix की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में Vivo V50e से जुड़ी जानकारी रिवील की गई है। लीक के मुताबिक, यह फोन अप्रैल के पहले हफ्ते भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, सटिक तारीख की जानकारी रिपोर्ट में नहीं दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन दो कलर ऑप्शन Sapphire Blue और Pearl White में पेश किया जा सकता है। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

Vivo V50e specifications (leaked)

लीक फीचर्स पर नजर डालें, तो Vivo V50e फोन में 6.77 इंच का 1.5K quad-curved AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोन में 8GB RAM व 256GB तक की स्टोरेज मिलेगी।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन की बैटरी 5600mAh की होगी, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा।

Vivo V50e Price Leak

रिपोर्ट में Vivo V50e की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। लीक के मुताबिक, यह फोन भारत में 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच में पेश किया जा सकता है। Vivo V40e फोन को कंपनी ने 28,999 रुपये की कीमत में पेश किया था।