
Vivo V50 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। अब कंपनी इस सीरीज के तहत नया फोन लेकर आने वाला है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो यह Vivo V50e हो सकता है। यह Vivo V50 से सस्ता ऑप्शन होने वाला है, जो कि भारत में पहले ही दस्तक दे चुका है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में वीवो वी50ई फोन से जुड़ी डिटेल्स सामने आ चुकी है। लीक रिपोर्ट में फोन की लॉन्च टाइमलाइन, कीमत और स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठाया गया है।
टिप्सटर Yogesh Brar के हवाले से Smartprix की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में Vivo V50e से जुड़ी जानकारी रिवील की गई है। लीक के मुताबिक, यह फोन अप्रैल के पहले हफ्ते भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, सटिक तारीख की जानकारी रिपोर्ट में नहीं दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन दो कलर ऑप्शन Sapphire Blue और Pearl White में पेश किया जा सकता है।
Vivo V50e is set to launch soon in India
Gets:
– Quad curved 120Hz display
– Dimensity 7300
– 50MP camera
– IP68/69 rating
– 90W charging
And moreThoughts?
— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) March 7, 2025
लीक फीचर्स पर नजर डालें, तो Vivo V50e फोन में 6.77 इंच का 1.5K quad-curved AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोन में 8GB RAM व 256GB तक की स्टोरेज मिलेगी।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन की बैटरी 5600mAh की होगी, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा।
रिपोर्ट में Vivo V50e की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। लीक के मुताबिक, यह फोन भारत में 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच में पेश किया जा सकता है। Vivo V40e फोन को कंपनी ने 28,999 रुपये की कीमत में पेश किया था।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language