Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 03, 2023, 08:56 AM (IST)
Vivo V27 स्मार्टफोन सीरीज पिछले कई दिनों से भारत में लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Vivo V27 और Vivo V27 Pro को पेश किया जा सकता है। दोनों अगामी डिवाइस की कई लीक्स सामने आ चुकी हैं। अब वीवो वी 27 और वी 27 प्रो के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं, जिनके बारे में हम आपको नीचे खबर में बताने वाले हैं। और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर
91 मोबाइल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo V27 सीरीज को Vivo V25 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाएगा। इस सीरीज में आने वाले फोन्स V27 और V27 Pro में सोनी के हाई-एंड कैमरा लेंस दिए जाएंगे, जिससे यूजर शानदार फोटो क्लिक कर सकेंगे। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए दोनों स्मार्टफोन्स में MediaTek Dimensity 8200 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स
इसके अलावा दोनों फोन्स में कलर-चेंजिंग बैक पैनल भी मिलेगा। पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज में कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके साथ ही आने वाले स्मार्टफोन्स में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली पावरफुल बैटरी भी मिल सकती है।
अब प्राइसिंग और सेल की बात करें, तो वीवो वी 27 सीरीज की शुरुआती कीमत 25 से 30 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। इस सीरीज के फोन्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर खरीदारी करने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
बता दें कि ये जानकारी हालिया रिपोर्ट्स से मिली है। लेकिन कंपनी ने अभी तक वीवो वी 27 सीरीज की लॉन्चिंग या फिर कीमत से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है।
Vivo V27 सीरीज के अलावा Y-सीरीज के Vivo Y100 पर भी काम चल रहा है। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार, वीवो वाय 100 स्मार्टफोन को जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इस हैंडसेट में MediaTek Dimensity 900 चिपसेट के साथ HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा अगामी स्मार्टफोन में 8GB RAM और वाई-फाई व ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर मिलेंगे।