comscore

Vivo T4 Ultra लॉन्च से पहले Bluetooth SIG पर लिस्ट, पावरफुल चिप के साथ मिलेगा Android 15

Vivo T4 Ultra को Bluetooth SIG पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग से अपकमिंग स्मार्टफोन में मिलने वाली चिपसेट, रैम और ऑपरेटिंग सिस्टम का पता चला है। नीचे जानते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: May 14, 2025, 09:32 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo की T-सीरीज में नया स्मार्टफोन Vivo T4 Ultra जल्द जुड़ने वाला है। इस साल मार्च में डिवाइस को गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था। अब हैंडसेट को Bluetooth SIG पर देखा गया है, जहां से इसके मॉडल नंबर, OS और प्रोसेसर से जुड़ी डिटेल मिली है। हालांकि, लिस्टिंग से फोन की लॉन्चिंग या फिर कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। news और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स

मिलेगी 8GB रैम

गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Vivo T4 Ultra स्मार्टफोन को ब्लूटूथ सिग वेबसाइट पर देखा गया है। लिस्टिंग की मानें, तो स्मार्टफोन का मॉडल नंबर V2504 है। इस फोन को सिंगल कोर में 1178 प्वाइंट मिले हैं, जबकि इसे मल्टी-कोर में 4089 अंक दिए गए हैं। news और पढें: Vivo T4 5G पर बंपर Deal, 1029 रुपये महीना देकर घर लाएं 50MP कैमरा और 7300mAh बैटरी वाला फोन

फास्ट प्रोसेसिंग के लिए वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9300 Plus चिपसेट दी जाएगी। इसमें 8 जीबी रैम मिलेगी। यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 15 (Android 15) से लैस फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

कब होगा लॉन्च

स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अभी तक वीवो टी4 अल्ट्रा की लॉन्चिंग और प्राइसिंग को लेकर कोई ऑफिशियल सूचना नहीं दी है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि 5जी स्मार्टफोन को जून की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 25 से 30 हजार रुपये के बीच रखी जाने की संभावना है।

Vivo T3 Ultra की डिटेल

बताते चलें कि वीवो ने पिछले साल सिंतबर में वीवो टी3 अल्ट्रा स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। इस 5जी फोन की कीमत 27,999 रुपये से शुरू होती है। हैंडसेट में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले है। फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए फोन के रियर में 50MP के साथ 8MP का कैमरा मिलता है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

यह स्मार्टफोन Dimensity 9200+ चिपसेट, 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें फास्ट चार्जिंग 5500 एमएएच की पावरफुल बैटरी मिलती है।