06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo S30 और Vivo S30 Pro Mini फीचर्स ऑनलाइन लीक, लॉन्चिंग डिटेल भी हुई रिवील

Vivo S30 और Vivo S30 Pro Mini को लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। इस बीच दोनों फोन के अहम फीचर्स लीक हो गए हैं। आइए नीचे जानते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: May 13, 2025, 04:33 PM IST

Vivo V30e 5G (3)

Vivo ने हाल ही में Vivo S30 Pro Mini की लॉन्चिंग का ऐलान किया था। अब खबर है कि कंपनी इस हैंडसेट के साथ स्टैंडर्ड वर्जन यानी Vivo S30 को भी ग्लोबल बाजार में उतारने की योजना बना रही है। इन दोनों स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। इनकी कीमत भी ऑनलाइन लीक हो गई है। हालांकि, वीवो एस 30 सीरीज की लॉन्चिंग, कीमत या फिर स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कोई डिटेल नहीं मिली है।

Vivo S30 सीरीज के फीचर्स

91मोबाइल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पॉपुलर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने Vivo S30 और S30 Pro Mini के स्पेसिफिकेशन साझा किए हैं। टिप्स्टर की मानें, तो वीवो एस 30 फोन 6.67 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा, जबकि एस 30 प्रो मिनी में 6.31 इंच की स्क्रीन मिलेगी। दोनों का रेजलूशन 1.5के होगा।

स्मूथ फंक्शनिंग के लिए वीवो एस 30 में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके प्रो मिनी वेरिएंट में मीडियाटेक की Dimensity 9400e चिप मिलने की उम्मीद है। वहीं, दोनों डिवाइस 6500 एमएएच बैटरी से लैस होंगे। इनमें Android 15 पर कार्य करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।

कब लॉन्च हो सकते हैं फोन

हाल ही में लीक हुई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वीवो एस 30 और एस 30 प्रो मिनी को जून में लॉन्च किया जा सकता है। इस अपकमिंग सीरीज की कीमत मिड रेंज में रखी जाने की संभावना है। इस लाइनअप के आने से बाजार में शाओमी, ओप्पो और रियलमी जैसे ब्रांड को टक्कर मिलेगी।

इस महीने लॉन्च हुआ यह डिवाइस

स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने इस महीने की शुरुआत में Vivo Y300 GT को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 1899 चीनी युआन तय की गई है। फीचर्स पर नजर डालें, तो यह मोबाइल फोन 6.78 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज है। फास्ट प्रोसेसिंग के लिए हैंडसेट में MediaTek Dimensity 8400 चिप और 12 जीबी रैम दी गई है। इसमें 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

TRENDING NOW

इस स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। इसके कैमरे के जरिए 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसमें 90 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 7620mAh की बैटरी मिलती है। तगड़ी कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language