comscore

Vivo Pad 5e टैबलेट 10,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स

Vivo Pad 5e टैब लॉन्च हो गया है। इस टैब में आपको 10000mAh जंबो बैटरी मिलती है। यहां जानें टैब के फीचर्स और दाम से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Oct 13, 2025, 08:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo Pad 5e टैब लॉन्च हो गया है। यह टैब कंपनी की लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज Vivo X300 सीरीज के साथ लॉन्च हुआ है। फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में कंपनी ने 12.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, टैब Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए टैब में 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। टैब की बैटरी 10,000mAh की है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं टैब की कीमत और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Vivo X300 और Vivo X300 Pro फोन 200MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स

Vivo Pad 5e Price, Availability

कंपनी ने Vivo Pad 5e टैब को CNY 1,999 (लगभग 25,000 रुपये) में लॉन्च किया है। यह दाम टैब के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल का है। Vivo Pad 5e का एक सॉफ्ट लाइट वर्जन भी है, जिसकी कीमत CNY 2,199 (लगभग 27,000 रुपये) है। इस टैब में आपको ब्लू, ब्लैक और पर्पल कलर ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, सॉफ्ट लाइट वर्जन ब्लू और ब्लैक कलर में आता है। news और पढें: Vivo X200 Pro 5G की कीमत 7000 रुपय हुई कम, Flipkart Big Bang Diwali sale ऑफर ने मचाई धूम

Vivo Pad 5e Specifications, Features

फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने टैब में 12.1 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz का है। इसके अलावा, टैब Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। टैब में कंपनी ने 16GB RAM व 512GB स्टोरेज मॉडल दिया है। फोटोग्राफी के लिए यह टैब सिंगर रियर कैमरा 8MP के साथ आता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

टैब की बैटरी 10,000mAh की है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। टैब का डायमेंशन 266.43×192×6.62mm और भार 548 ग्राम है। ऑडियो के लिए टैब में क्वाड स्पीकर सिस्टम दिया गया है। टैब में कई AI फीचर्स मिलते हैं, जिसमें AI transcription, Circle to search, AI PPT assistant, along with multi-screen interconnection, small window collaboration और wireless printing आदि शामिल है।