comscore

Vivo Pad 2 टैबलेट 10,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

Vivo Pad 2 प्रीमियम टैबलेट लॉन्च हो गया है। यह टैब बड़ी स्क्रीन और 10,000mAh की बड़ी बैटरी जैसे धांसू फीचर से लैस है। इसकी कीमत जानने के लिए नीचे खबर में पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 20, 2023, 07:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo Pad 2 टैबलेट लॉन्च हो गया है।
  • इस फ्लैगशिप टैबलेट में 10,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।
  • इस टैब की कीमत 2,399 चीनी युआन (लगभग 28,600 रुपये) से शुरू होती है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने Vivo X Fold 2 और Vivo X Flip एंड्रॉइड फोन के अलावा Vivo Pad 2 टैबलेट को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह टैब Vivo Pad का अपग्रेडेड वर्जन है और इसका डिजाइन शानदार है। इस प्रीमियम टैबलेट में बड़ी स्क्रीन से लेकर 12GB तक रैम दी गई है। साथ ही, टैब में 10,000mAh की जंबो बैटरी मिलती है। news और पढें: Vivo Pad 2 टैबलेट 8GB RAM के साथ होगा लॉन्च, गीकबेंच पर हुआ लिस्ट

Vivo Pad 2 के ऐसे हैं स्पेसिफिकेशन

  • 12.1 इंच LCD डिस्प्ले
  • MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर
  • 12GB रैम
  • 512GB स्टोरेज
  • 13MP रियर कैमराॉ
  • 8MP सेल्फी कैमरा
  • Liuyang सुपर ऑडियो सिस्टम
  • 10,000mAh बैटरी
  • 44W फास्ट चार्जिंग
  • Android 13

Vivo Pad 2 कंपनी का फ्लैगशिप टैबलेट है। इसमें 12.1 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसका 2.8K रेजलूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट है। इसकी स्क्रीन 600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। पावर के लिए नए टैबलेट में MediaTek Dimensity 9000 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ-साथ 12GB तक LPDDR5 RAM और 512GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, वीवो पैड 2 लेटेस्ट Android 13 ओएस पर काम करता है।

कैमरा सेक्शन

वीवो का नया टैबलेट डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। इसके साथ टैब में LED लाइट भी मिलती है। अब फ्रंट की बात करें, तो वीडियो कॉलिंग और सेल्फी क्लिक करने के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है।

ऑडियो सिस्टम

कंपनी ने इस टैबलेट में दमदार साउंड के लिए Liuyang सुपर ऑडियो सिस्टम दिया है, जिसमें चार स्पीकर हैं, जो शानदार साउंड प्रोड्यूस करते हैं। इसके अलावा, टैब को मोबाइल फोन और कंप्यूटर से भी लिंक किया जा सकता है।

अन्य फीचर

Vivo Pad 2 टैबलेट में 10,000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है, जो 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए टैब में NFC, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.3 और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इसमें की-बोर्ड को भी कनेक्ट किया जा सकता है।

Vivo Pad 2 की कीमत

  • 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत 2,399 चीनी युआन (लगभग 28,600 रुपये)
  • 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत 2,799 चीनी युआन (लगभग 33,400 रुपये)
  • 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत 3,099 चीनी युआन (लगभग 37,000 रुपये)
  • 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत 3,399 चीनी युआन (लगभग 40,500 रुपये)