comscore

Vodafone Idea (Vi) यूजर्स को जल्द मिलेगी 5G सर्विस, इन 17 शहरों में होगी लाइव!

रिपोर्ट्स की मानें, तो Vodafone Idea (Vi) ने अपने ग्राहकों के लिए 5G सर्विस शुरू कर दी है। यह सर्विस भारत के 17 शहरों की चुनिंदा जगहों पर लाइव हो गई है।

Published By: Manisha | Published: Dec 16, 2024, 03:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Update- Vodafone Idea (Vi) ग्राहकों को जल्द ही 5G सर्विस मिलने वाली है। कंपनी जल्द ही इस सर्विस को 17 licensed service areas (LSAs) शहरों में लेकर आने वाली है। इस लिस्ट में दिल्ली, मुंबई व कोलकता जैसे शहरों की कई जगहें शामिल हैं। ग्राहकों को वीआई के कई प्रीपेड व पोस्टपेड प्लान के साथ 5G कनेक्टिविटी प्राप्त होगी। news और पढें: Vodafone Idea यूजर्स हुए खुश, नंबर चालू रखने में मदद रखेंगे ये 2 सस्ते प्लान, जानें कीमत

Vodafone Idea के प्रवक्ता 5G रोलआउट को लेकर ऑफिशियल बयान जारी किया है, बयान के मुताबिक “हमने MRO दिशानिर्देशों के अनुसार 5जी सर्विस को सफलतापूर्वक शुरू कर दिया है। सभी यूजर्स के लिए पूरी तरह से इसे लॉन्च करना हमारे रोडमैप का हिस्सा है, और हम उचित समय पर अधिक जानकारी साझा करेंगे।” news और पढें: Vi का 299 रुपये का प्लान, मिलेगा ये सब

रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी जल्द ही 17 लाइसेंस सर्विस एरिया की चुनिंदा लोकेशन पर अपनी फास्ट 5G सर्विस शुरू करने वाली है। इस सर्विस को एक्सेस करने के लिए वीआई प्रीपेड ग्राहकों के पास 475 रुपये वा पोस्टपेड ग्राहकों के पास 1101 रुपये वाला प्लान एक्टिव होगा।

Vodafone Idea (Vi) 5G Launch Locations 

1. दिल्ली- (ओखला इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2, इंडिया गेट, प्रगति मैदान)

2. कोलकाता- (सेक्टर-5 व सॉल्ट लेक)

3. राजस्थान- जयपुर (गैलेक्सी सिनेमा, मानसरोवर इंडस्ट्रियल एरिया, RIICO)

4. मुंबई- (वर्ली, मारोल अंधेरी ईस्ट)

5. महाराष्ट्र- पुणे (शिवाजी नगर)

6. आंध्र प्रदेश – हैदराबाद (आइडा उपल, रंगा रेड्डी)

7. गुजरात- अहमदाबाद (दिव्य भास्कर के पास, कॉर्पोरेट रोड, मकरबा, प्रह्लाद नगर)

8. यूपी ईस्ट – लखनऊ (विभूति खंड, गोमती नगर)

9. यूपी वेस्ट – आगरा (जेपी होटल के पास, फतेहाबाद रोड)

10. मध्य प्रदेश – इंदौर (इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स, परदेशीपुरा)

11. बिहार- पटना (अनीशाबाद गोलंबर)

12. पंजाब- जालंधर (कोट कलां)

13. कर्नाटक- बेंगलुरू (डेरी सर्कल)

14. पश्चिम बंगाल- हैदराबाद (आइडा उपल, रंगा रेड्डी)

15. केरल- (थ्रिक्काकाडा, काकानाड)

16. हरियाणा- करनाल (HSIIDC, इंडस्ट्रियल एरिया, सेक्टर 3)

17. पंजाब- जालंधर (कोट कलां)

Airtel-Jio लॉन्च कर चुकी है 5G सर्विस

Vodafone Idea भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की तीसरी दिग्गज टेलीकॉम कंपनी है। हालांकि, 5G लॉन्च में भी यह कंपनी तीसरे नंबर पर स्थापित हुई है। वीआई से पहले Airtel व Jio कंपनी अपने ग्राहकों के लिए 5G सर्विस लॉन्च कर चुकी है।