Published By: Mona Dixit | Published: Mar 28, 2023, 06:15 PM (IST)
Airtel और Jio के बाद अब Vi (Vodafone Idea) यूजर्स भी 5G का लाभ उठा पाएंगे। आज यानी 28 मार्च को Xiaomi और Vi ने अपनी स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप अनाउंस की दी है। टेलीकॉम कंपनी Vi भारत में जल्द 5G सर्विस रोल आउट करने वाली है। Vi ने अपने यूजर्स को एक बेहतरीन 5G एक्पीरियंस देने के लिए स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi के साथ साझेदारी की है। साथ ही, Xiaomi अपने ग्राहकों और यूजर्स को Vi 5G पर एक बेहतर डेटा एक्पीरियंस देने की कोशिश में है। और पढें: Xiaomi 17 Ultra Launched: Snapdragon 8 Elite Gen 5 और 200MP Leica कैमरा के साथ लॉन्च हुआ ये फ्लैगशिप फोन, जानें कीमत
बता दें कि Vi ने भारत में अभी तक 5G सर्विस रोल आउट नहीं की है। Airtel और Jio ने अपने 5G सर्कल को देश के कई राज्यों और शहरों तक बढ़ा दिया है। आइये, जानते हैं शाओमी के किन स्मार्टफोन्स में Vi 5G सपोर्ट मिलेगा। और पढें: Xiaomi 17 Ultra: आज होगा ये फोन लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन तक सब कुछ
Xiaomi ने टेलीकॉम ऑपरेटर Vi के साथ साझेदारी कर ली है। ब्रांड की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, Vi 5G को Xiaomi के 18 डिवाइस पर टेस्ट किया गया है। इन हैंडसेट के यूजर्स को केवल अपने नेटवर्क कनेक्टिविटी को 4G से 5G पर टॉगल करना होगा। इसके बाद वे सर्विस का यूज कर पाएंगे। हालांकि, यूजर्स को अभी भी Vi (Vodafone Idea) 5G सर्विस के पहले रोल आउट होने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। और पढें: भारत में इतनी होगी Redmi Note 15 5G की कीमत! 108MP कैमरे के साथ होगा लॉन्च
दोनों ब्रांडों के बीच साझेदारी की घोषणा से अभी यह पता नहीं चल है कि कंपनी भारत में अपनी 5G सेवाओं को कब लॉन्च करेगी। हालांकि, जल्द इसकी घोषणा भी की जा सकती है।