Published By: Mona Dixit | Published: Mar 28, 2023, 06:15 PM (IST)
Airtel और Jio के बाद अब Vi (Vodafone Idea) यूजर्स भी 5G का लाभ उठा पाएंगे। आज यानी 28 मार्च को Xiaomi और Vi ने अपनी स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप अनाउंस की दी है। टेलीकॉम कंपनी Vi भारत में जल्द 5G सर्विस रोल आउट करने वाली है। Vi ने अपने यूजर्स को एक बेहतरीन 5G एक्पीरियंस देने के लिए स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi के साथ साझेदारी की है। साथ ही, Xiaomi अपने ग्राहकों और यूजर्स को Vi 5G पर एक बेहतर डेटा एक्पीरियंस देने की कोशिश में है। और पढें: Xiaomi ला रहा 100W फास्ट चार्जिंग वाला धांसू फोन, यहां हुआ लिस्ट
बता दें कि Vi ने भारत में अभी तक 5G सर्विस रोल आउट नहीं की है। Airtel और Jio ने अपने 5G सर्कल को देश के कई राज्यों और शहरों तक बढ़ा दिया है। आइये, जानते हैं शाओमी के किन स्मार्टफोन्स में Vi 5G सपोर्ट मिलेगा। और पढें: Best Tablets Under 30000: लैपटॉप की कमी पूरी करेंगे ये धाकड़ टैब, दाम 30 हजार से कम
Xiaomi ने टेलीकॉम ऑपरेटर Vi के साथ साझेदारी कर ली है। ब्रांड की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, Vi 5G को Xiaomi के 18 डिवाइस पर टेस्ट किया गया है। इन हैंडसेट के यूजर्स को केवल अपने नेटवर्क कनेक्टिविटी को 4G से 5G पर टॉगल करना होगा। इसके बाद वे सर्विस का यूज कर पाएंगे। हालांकि, यूजर्स को अभी भी Vi (Vodafone Idea) 5G सर्विस के पहले रोल आउट होने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। और पढें: Amazon Diwali Sale: Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड्स की 43-inch TVs पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
दोनों ब्रांडों के बीच साझेदारी की घोषणा से अभी यह पता नहीं चल है कि कंपनी भारत में अपनी 5G सेवाओं को कब लॉन्च करेगी। हालांकि, जल्द इसकी घोषणा भी की जा सकती है।