comscore

UPI के जरिए सिंगापुर फंड ट्रांसफर करना हुआ आसान, जानें किसे होगा फायदा

भारतीय यूनिफाइड पेमेंट ऐप यानी UPI ग्लोबल हो चुका है। UPI ने अब सिंगापुर की पेमेंट सिस्टम PayNow के साथ साझेदारी की है, जिसकी मदद से यूजर्स बिना किसी झंझट के सिंगापुर फंड ट्रांसफर कर सकेंगे।

Published By: Harshit Harsh | Published: Feb 22, 2023, 08:33 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • भारतीय UPI अब ग्लोबल हो चुकी है, जिसका फायदा NRI को मिल रहा है।
  • UPI ने सिंगापुर की पेमेंट सिस्टम PayNow के साथ साझेदारी की है।
  • इसके जरिए भारत से सिंगपुर फटाफट फंड ट्रांसफर किया जा सकेगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

भारत की UPI (Unified Payment Interface) पहले से ही ग्लोबल हो चुकी है। भारतीय यूजर्स अब किसी दूसरे देश में भी UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं। भारत की UPI और सिंगापुर के PayNow के साथ एक करार हुआ है, जिसमें भारतीय यूजर्स UPI के जरिए PayNow यूजर को क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट कर सकेंगे। पिछले साल अगस्त में UPI सर्विस को UK में लॉन्च किया गया है। यूके जाने वाले भारतीय यूजर्स अब QR बेस्ड ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। news और पढें: Oakley Meta HSTN: 1 दिसंबर को लॉन्च होगा AI चशमा, UPI पेमेंट के साथ-साथ कर सकेंगे हिंदी में बात

पीएम नरेन्द्र मोदी, सिंगापुर के पीएम ली हेशन लूंग, RBI गवर्नर शशिकांत दास और सिंगापुर के मॉनिटरी ऑथिरिटी की मैनेजिंग डायरेक्टर रवि मेनन ने मंगलवार 21 फरवरी को UPI और PayNow की साझेदारी में वर्चुअली इस सर्विस को लॉन्च की है। इस सर्विस के लॉन्च होने के बाद यूजर्स Google Pay, Paytm, PhonePe जैसे डिजिटल पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करके सिंगापुर में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। news और पढें: ChatGPT से UPI पेमेंट शुरू, अब बिना ऐप खोले करें शॉपिंग

क्या है UPI?

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) एक क्विक पेमेंट तरीका है, जिसका इस्तेमाल करके मोबाइल के जरिए फंड ट्रांसफर किया जा सकता है। इसके लिए एक वर्चुअल पेमेंट अड्रेस (VPA) जेनरेट होता है। यह तरीका काफी सुरक्षित माना जाता है क्योंकि इसमें बैंक अकाउंट डिटेल शेयर नहीं होता है। यह एक रीयल टाइम सिस्टम है, जिसके जरिए पर्सन-टू-पर्सन (P2P) और पर्सन-टू-मर्चेन्ट (P2M) पेमेंट किया जा सकता है। news और पढें: अब बिना PIN डाले कर सकेंगे UPI पेमेंट! फिंगरप्रिंट/फेस आईडी से होगा काम

PayNow क्या है?

भारतीय फास्ट पेमेंट सिस्टम UPI की तरह ही सिंगापुर का PayNow भी एक यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम है। यूजर्स अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल बैंक और ई-वॉलेट अकाउंट में फंड ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है। सिंगापुर के पेमेंट प्लेटफॉर्म PayNow के साथ हुई ये साझेदारी भारतीय यूजर्स को क्रॉस बॉर्डर पेमेंट करने की सुविधा देगी।

UPI और PayNow की साझेदारी से भारतीय यूजर्स सिंगापुर के किसी यूजर को मोबाइल नंबर पर फंड ट्रांसफर कर सकेंगे। यह काफी तेज और कॉस्ट एफिशिएंट होगा। भारतीय UPI को अडाप्ट करने वाले देश में सबसे पहला नाम नेपाल का है। इसके बाद अन्य देश जैसे कि यूके, भूटान, मलेशिया, UAE और फ्रांस में भी QR बेस्ड ट्रांजैक्शन को अडॉप्ट किया है। NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड और भूटान की रॉयल मोनेटरी ऑथिरिटी (RMA) ने भी QR बेस्ड पेमेंट्स के लिए साझेदारी की है।