comscore

UPI Down: कई घंटे ठप पड़ने के बाद दोबारा शुरू हुई यूपीआई सर्विस, अब कर सकते हैं पेमेंट

UPI Down: आज एक बार फिर से यूपीआई सेवा बाधित हो गई थी। इस दौरान लोगों को ऑनलाइन पेमेंट करने में दिक्कत आई थी। हालांकि, अब सर्विस दोबारा शुरू हो गई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 12, 2025, 03:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

UPI Down: आज देशभर में UPI (Unified Payments Interface) सेवा ठप हो गई, जिसे कारण Google Pay और Paytm जैसे प्लेटफॉर्म बुरी तरह प्रभावित हुए और लोगों को ऑनलाइन पेमेंट करने में दिक्कत आई। हालांकि, अब यह सर्विस दोबारा शुरू हो गई है। ट्रांजेक्शन करने में कोई दिक्कत नहीं आ रही है। बता दें कि यूपीआई की सेवा पहली बार बंद नहीं हुई है। इससे पहले भी सर्वर कई बार ठप हो चुका है। news और पढें: Oakley Meta HSTN: 1 दिसंबर को लॉन्च होगा AI चशमा, UPI पेमेंट के साथ-साथ कर सकेंगे हिंदी में बात

आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector ने बताया कि करीब 12:48 मिनट पर सेवा बाधित हुई। यह आउटेज करीब दोपहर 2:18 बनी रही। इस दौरान यूपीआई सर्विस को लेकर 1,168 शिकायतें दर्ज की गई। सोशल मीडिया हैंडल पर भी सर्विस ठप पड़ने की शिकायत की गई। वहीं, NPCI ने भी इस आउटेज को रिपोर्ट किया। news और पढें: UPI में आएगा अब ChatGPT, PhonePe ने की OpenAI से बड़ी साथ बड़ी पार्टनरशिप

ट्वीट कर बताया कि एनपीसीआई को वर्तमान में बीच-बीच में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण यूपीआई लेनदेन में दिक्कत आई। अब यह सेवा दोबारा शुरू हो गई है। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने में भी कोई दिक्कत नहीं आ रही है। यह सेवा पहले की तरह काम कर रही है।

शेयर किए Memes

यूपीआई डाउन होते ही X पर मजेदार Memes की बाढ़ आ गई। नीचे कुछ मजेदार ट्वीट अटैच किए गए हैं।

बता दें कि पिछले महीने मार्च में भी यूपीआई के सर्वर में तकनीकी दिक्कत आई थी, जिससे लोगों को ऑनलाइन पेमेंट करने में बहुत परेशानी हुई। यह आउटेज 2 से 3 घंटे तक बनी रहेगी। वहीं, NPCI ने उस वक्त भी आउटेज के पीछे तकनीकी गड़बड़ी का हाथ बताया था।