
UPI Down: आज देशभर में UPI (Unified Payments Interface) सेवा ठप हो गई, जिसे कारण Google Pay और Paytm जैसे प्लेटफॉर्म बुरी तरह प्रभावित हुए और लोगों को ऑनलाइन पेमेंट करने में दिक्कत आई। हालांकि, अब यह सर्विस दोबारा शुरू हो गई है। ट्रांजेक्शन करने में कोई दिक्कत नहीं आ रही है। बता दें कि यूपीआई की सेवा पहली बार बंद नहीं हुई है। इससे पहले भी सर्वर कई बार ठप हो चुका है।
आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector ने बताया कि करीब 12:48 मिनट पर सेवा बाधित हुई। यह आउटेज करीब दोपहर 2:18 बनी रही। इस दौरान यूपीआई सर्विस को लेकर 1,168 शिकायतें दर्ज की गई। सोशल मीडिया हैंडल पर भी सर्विस ठप पड़ने की शिकायत की गई। वहीं, NPCI ने भी इस आउटेज को रिपोर्ट किया।
NPCI is currently facing intermittent technical issues, leading to partial UPI transaction declines. We are working to resolve the issue, and will keep you updated.
We regret the inconvenience caused.
— NPCI (@NPCI_NPCI) April 12, 2025
ट्वीट कर बताया कि एनपीसीआई को वर्तमान में बीच-बीच में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण यूपीआई लेनदेन में दिक्कत आई। अब यह सेवा दोबारा शुरू हो गई है। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने में भी कोई दिक्कत नहीं आ रही है। यह सेवा पहले की तरह काम कर रही है।
यूपीआई डाउन होते ही X पर मजेदार Memes की बाढ़ आ गई। नीचे कुछ मजेदार ट्वीट अटैच किए गए हैं।
The shopkeeper is looking at me while I am trying to pay via UPI#UPIDown pic.twitter.com/gWIMGkwkWo
— Vishal (@VishalMalvi_) April 12, 2025
Restaurant owner when my UPI fails. #UPIDown pic.twitter.com/ueY9IMs5hX
— Sagar (@sagarcasm) April 12, 2025
#UPIDown
Me in the restaurant after UPI is down when I was about to make payment (with no cash in hands) pic.twitter.com/0LCNmGWbba— Abdullah (@abdul_tweets03) April 12, 2025
बता दें कि पिछले महीने मार्च में भी यूपीआई के सर्वर में तकनीकी दिक्कत आई थी, जिससे लोगों को ऑनलाइन पेमेंट करने में बहुत परेशानी हुई। यह आउटेज 2 से 3 घंटे तक बनी रहेगी। वहीं, NPCI ने उस वक्त भी आउटेज के पीछे तकनीकी गड़बड़ी का हाथ बताया था।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language