comscore

UNIX EPIC UX-333 वायरलेस हेडफोन्स भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेंगे 62 घंटे

UNIX EPIC UX 333 वायरलेस हेडफोन भारत में लॉन्च। हेडफोन में 40mm ड्राइवर्स और Hi-Res ऑडियो सपोर्ट के साथ मिलेगा काफी कुछ खास। जानें कीमत।

Published By: Manisha | Published: Dec 11, 2025, 03:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

UNIX EPIC UX-333 Wireless headphones भारत में लॉन्च हो गया है। यह वायरलेस हेडफोन graffiti-style RGB डिजाइन के साथ आता है, जिसके साथ Plush ear cushions और Adjustable Headband मिलता है। कंपनी ने इसमें 40mm ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो कि दमदार और क्लियर साउंड एक्सपीरियंस प्रोवाइड करते हैं। कंपनी ने इनमें Hi-Res ऑडियो दिया है। इसकी बैटरी 400mAh की है। कंपनी का दावा है कि यह यह हेडफोन सिंगल चार्ज पर 62 घंटे तक का प्लेटाइम प्रोवाइड करेंगे। यहां जानें इनकी कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।

UNIX EPIC UX-333 Wireless headphones: Pricing and Availability

कंपनी ने UNIX EPIC UX-333 हेडफोन्स को 1499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इन हेडफोन को आप Unix India की वेबसाइट व Flipkart के जरिए खरीद सकते हैं। इन हेडफोन के साथ 6 महीने तक की वॉरंटी मिलती है।

UNIX EPIC UX-333 Wireless headphones Specs

-40mm ड्राइवर्स

-Hi-Res ऑडियो

-400mAh की बैटरी

-Ultra-soft cushions

-FM radio, TF card, AUX जैसे प्लेबैक मोड्स

-RGB graffiti finish डिजाइन

फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने इन वायरलेस हेडफोन में 40mm ड्राइवर्स दिए है, जो कि Hi-Res ऑडियो को सपोर्ट करते हैं। साथ ही इनमें क्लियर वोकल्स, डीप बेस और शानदार म्यूजिक एक्सपीरियंस मिलता है। इसके अलावा, इनमें 20Hz–20kHz response, 32Ω impedance और 120dB/V ± 3dB sensitivity आदि जैसे फीचर्स शामिल हैं।

जैसे कि हमने बताया इस हेडफोन में 400mAh की बैटरी मिलती है। यह हेडफोन सिंगल चार्ज पर 62 घंटे तक का प्लेटाइम प्रोवाइड करते हैं। वहीं, स्टैंडबाय पर यह 450 घंटे तक चलता है। इस हेडफोन में कंपनी ने RGB graffiti finish डिजाइन दिया है। वहीं, ईयरपेड्स Ultra-soft cushions से बने हैं। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इन हेडफोन में ब्लूटूथ वी5.4 मौजूद है। वहीं, यह ब्लूटूथ हेडफोन 10 मीटर तक की रेंज में कनेक्टिविटी प्रोवाइड करते हैं। कंपनी ने इनमें FM radio, TF card, AUX जैसे प्लेबैक मोड्स दिए हैं।