Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 03, 2025, 05:19 PM (IST)
Aadhaar Update
UIDAI अब आधार कार्ड अपडेट की प्रक्रिया को और सरल बनाने की तैयारी कर रहा है, जल्द ही यूजर्स अपने मोबाइल नंबर और घर के पते को सीधे अपने घर से ही ऑनलाइन अपडेट कर सकेंगे। इसके लिए न तो किसी आधार केंद्र में जाने की जरूरत होगी और न ही लंबी लाइनों में खड़े होने की। UIDAI ने बताया कि यह सुविधा आधार ऐप के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी, जो पूरी तरह डिजिटल तरीके से काम करेगी। अभी तक मोबाइल नंबर या एड्रेस अपडेट करने के लिए आधार केंद्र में जाकर दस्तावेज जमा करने पड़ते थे, जो खासकर बुजुर्गों, दिव्यांग व्यक्तियों और दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए काफी मुश्किल होता था। नए अपडेट के साथ UIDAI नागरिकों को तेज, सुविधाजनक और सुरक्षित सेवा देना चाहता है। और पढें: Aadhaar card में नाम, जन्मतिथि या पता है गलत? तो सिर्फ मोबाइल फोन से घर बैठे ऐसे करें ठीक
UIDAI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जल्द ही आधार ऐप में ऐसा फीचर जोड़ा जाएगा, जिससे यूजर्स अपना पता घर बैठे अपडेट कर पाएंगे। इसी तरह मोबाइल नंबर अपडेट की सुविधा भी ऐप में उपलब्ध होगी। पोस्ट में UIDAI ने कहा, ‘अब घर बैठे अपडेट करें अपना पता, आधार केंद्र की लंबी कतारों में लगने की ज़रूरत नहीं, फीचर जल्द ही आ रहा है’ इससे पहले UIDAI ने मोबाइल नंबर अपडेट से जुड़ी पोस्ट में यह भी बताया था कि यह प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित होगी, जिसमें यूजर की पहचान OTP और फेस ऑथेंटिकेशन से वेरिफाई की जाएगी। इससे फर्जीवाड़े की आशंका कम होगी और हर अपडेट UIDAI के रिकॉर्ड से मैच होगी।
नए डिजिटल आधार अपडेट सिस्टम में दो-स्तरीय वेरिफिकेशन होगा। सबसे पहले यूजर को उस मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा, जिसे वह दर्ज करना चाहता है। उसके बाद यूजर्स को आधार ऐप में फेस ऑथेंटिकेशन करना होगा ताकि ऐप उसके चेहरे की लाइव इमेज को आधार डेटाबेस में मौजूद फोटो से मिलान कर सके। इस प्रक्रिया से न तो किसी भौतिक दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी और न ही केंद्र में जाकर बायोमेट्रिक देना होगा। UIDAI का कहना है कि यह फीचर पूरी तरह यूजर-फ्रेंडली बनाया जा रहा है, जहां यूजर केवल आधार नंबर दर्ज करके, भाषा चुनकर, OTP भरकर और फेस ऑथेंटिकेशन पूरा करके आसानी से अपडेट कर सकेंगे। इसके साथ ही ऐप में 6-Digit Security PIN भी सेट करना होगा, जो प्रोफाइल को अतिरिक्त सुरक्षा देगा।
हालांकि यह फीचर अभी लाइव नहीं हुआ है लेकिन UIDAI ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने मोबाइल में आधार ऐप डाउनलोड करके तैयार रहें। यह ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध है। UIDAI के अनुसार, डिजिटल अपडेट फीचर बहुत जल्द शुरू होने वाला है और आने वाले दिनों में इसके बारे में अधिक जानकारी शेयर की जाएगी। इस कदम से न केवल आधार अपडेट प्रक्रिया में लगने वाला समय कम होगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों और उन लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी जिन्हें आधार केंद्र तक पहुंचना मुश्किल होता है। UIDAI का लक्ष्य है कि आधार अपडेट प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल और आसान बनाया जाए, ताकि हर नागरिक को बिना किसी परेशानी के अपने दस्तावेज अपडेट करने की सुविधा मिल सके।