comscore

Twitter हुआ डाउन, यूजर्स को ट्वीट्स अपडेट करने में आ रही दिक्कत

Twitter की सर्विस एक बार फिर प्रभावित हुई है। यूजर्स को फीड्स अपडेट करने में परेशानी आ रही है। इससे पहले भी ट्विटर कई बार डाउन हो चुका है।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 01, 2023, 06:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Twitter की सर्विस दुनियाभर में डाउन हो गई है।
  • यूजर्स को फीड्स अपडेट करने में काफी दिक्कत आ रही है।
  • इससे पहले भी ट्विटर कई बार डाउन हो चुका है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter बुधवार को दुनियाभर में डाउन हो गया है। यूजर्स को लॉग-इन करने में परेशानी आ रही है, जबकि कई यूजर्स नए ट्वीट्स नहीं देख पा रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर #TwitterDown का ट्रेंड भी चल रहा है। यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्विटर डाउन को लेकर सवाल भी पूछ रहे हैं। हालांकि, कंपनी ने सर्विस ठप होने को लेकर कोई बयान अभी तक नहीं दिया है। news और पढें: X App का बड़ा अपडेट, आया ड्राफ्ट सिंक फीचर, मिलेगा ये कामाल का फायदा

500 से ज्यादा यूजर्स ने की शिकायत

Downdetector के मुताबिक, पिछले एक घंटे में करीब 500 से ज्यादा यूजर्स ट्विटर डाउन की शिकायत दर्ज की। इसमें 59 प्रतिशत वो यूजर्स हैं, जो ऐप और वेब वर्जन पर लॉग-इन नहीं कर पा रहे हैं। जबकि 37 प्रतिशत यूजर्स लेटेस्ट फीड्स को अपडेट नहीं कर पा रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी ट्विटर की सेवाएं कई बार ठप हो चुकी हैं। news और पढें: Elon Musk का तोहफा- भारत में घटी X सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें, अब सस्ते में मिलेगा Blue Tick

यूजर्स ने ट्विटर का उड़ाया मजाक

हाल ही में लाइव हुआ एनुअल प्लान

ट्विटर ने हाल ही में आईओएस यूजर्स के लिए एनुअल प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान की कीमत 9,400 रुपये है। इससे पहले यूजर्स के लिए केवल मासिक प्लान उपलब्ध था, जिसकी कीमत 900 रुपये है। अब यूजर्स ब्लू टिक पाने के लिए किसी भी प्लान को चुन सकते हैं।

आपको याद दिला दें कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने बीते वर्ष व्यू काउंट फीचर को रोलआउट किया था। यूजर अब अपने ट्विटर पर व्यू काउंट देख सकते हैं। यह फीचर काफी हद तक यूट्यूब के व्यू काउंट के जैसा है।