comscore

Twitter.com इस दिन हो जाएगा बंद, नहीं किया यह काम, तुरंत ब्लॉक हो जाएगा अकाउंट

क्या आप जानते हैं कि एलन मस्क का प्लेटफॉर्म X अब पूरी तरह से twitter.com को बंद करने जा रहा है? जी हां अब सारी सर्विसेज x.com पर शिफ्ट होंगी लेकिन अगर आपने 10 नवंबर 2025 तक अपना 2FA दोबारा सेटअप नहीं किया तो आपका अकाउंट तुरंत लॉक हो सकता है। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 29, 2025, 01:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ ने अब आधिकारिक रूप से twitter.com डोमेन को रिटायर करने का फैसला किया है। अब प्लेटफॉर्म की सभी सेवाएं x.com डोमेन पर शिफ्ट की जा रही हैं। इस बदलाव के चलते उन यूजर्स को सतर्क रहना होगा जो अपने अकाउंट की सुरक्षा के लिए हार्डवेयर सिक्योरिटी की या Passkey का इस्तेमाल करते हैं। कंपनी ने घोषणा की है कि ऐसे सभी यूजर्स को 10 नवंबर 2025 तक अपने टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) को दोबारा सेटअप करना होगा, वरना उनका अकाउंट लॉक हो सकता है। यह कदम X की ओर से अपने लंबे समय से चल रहे रीब्रांडिंग और तकनीकी बदलावों की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। news और पढें: Elon Musk ने लॉन्च किया Grokipedia, Wikipedia को टक्कर देने की है तैयारी

यूजर्स को दोबारा क्यों करना होगा 2FA सेटअप?

X Safety टीम के अनुसार, यह बदलाव किसी साइबर अटैक या सुरक्षा खतरे की वजह से नहीं किया गया है, बल्कि यह तकनीकी जरूरत है। जो सिक्योरिटी keys अभी यूजर्स के अकाउंट से जुड़ी हैं, वे केवल twitter.com डोमेन से लिंक्ड हैं। जैसे ही पूरी सर्विस x.com पर ट्रांसफर होगी, इन पुरानी keys का ऑथेंटिकेशन काम करना बंद कर देगा। इसलिए ‘X’ ने कहा है कि हर यूजर को अपने हार्डवेयर सिक्योरिटी की या Passkey को x.com डोमेन पर दोबारा रजिस्टर करना अनिवार्य होगा। हालांकि जिन लोगों ने SMS कोड या ऑथेंटिकेटर Apps का इस्तेमाल किया है, उन्हें कोई बदलाव नहीं करना पड़ेगा, वे पहले की तरह सुरक्षित रूप से लॉगिन कर पाएंगे। news और पढें: भारत में लॉन्च की तैयारी में एलन मस्क की Starlink, भारत के इन 9 शहरों में बनेंगे गेटवे स्टेशन

अगर 10 नवंबर तक नहीं किया सेटअप तो क्या होगा?

कंपनी ने साफ किया है कि जो यूजर्स निर्धारित तारीख तक अपने 2FA को री-एन्क्रॉल नहीं करेंगे, उनके अकाउंट्स अपने-आप लॉक हो जाएंगे। ऐसे में उन्हें दोबारा एक्सेस पाने के लिए या तो अपनी पुरानी सिक्योरिटी को दोबारा रजिस्टर करना होगा या तो टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चुनना होगा। कंपनी यूजर्स को यह सलाह भी दे रही है कि वे कम से कम एक सुरक्षित ऑथेंटिकेशन तरीका हमेशा ऑन रखें, ताकि किसी तरह का अकाउंट हैकिंग या डेटा लॉस का खतरा न रहे। यह नियम खास तौर पर वेरिफाइड अकाउंट्स और बिजनेस यूजर्स के लिए और भी जरूरी बताया जा रहा है। news और पढें: 'X' में आ रहा है बड़ा बदलाव, Elon Musk ने बताया प्लेटफॉर्म पूरी तरह से AI पर होगा शिफ्ट

Twitter.com की विदाई और X.com का नया युग

Twitter.com का अंत केवल एक डोमेन बदलाव नहीं है बल्कि यह एलन मस्क के विजन का हिस्सा है, जिसमें X को एक ‘सुपर ऐप’ बनाने की योजना है जहां सोशल मीडिया, पेमेंट्स और मीडिया सर्विसेज एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी। हालांकि इस बदलाव से इंटरनेट पर कुछ तकनीकी दिक्कतें भी आ सकती हैं क्योंकि अभी भी ट्विटर के पुराने लिंक, ट्वीट्स और APIs में twitter.com का नाम एम्बेडेड है। ऐसे में डेवलपर्स और यूजर्स को कुछ समय के लिए अस्थायी रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल X ने twitter.com को पूरी तरह बंद करने की तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह साफ है कि आने वाले महीनों में Twitter नाम इतिहास बन जाएगा और उसकी जगह X.com पूरी तरह से कब्जा ले लेगा।