comscore

TRAI Rule: फर्जी लिंक वाले मैसेज पर लगेगी रोक, लागू हुआ नया नियम

TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) ने देश में बढ़ते ऑनलाइन स्कैम को ध्यान में रखकर नया नियम लागू किया है। इसके आने से फेक लिंक वाले मैसेज अपने आप ब्लॉक हो जाएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 01, 2024, 11:34 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) ने यूजर्स के हित को ध्यान में रखकर आज यानी 1 अक्टूबर 2024 को नया नियम लागू किया है। इस नियम के तहत अब स्पैम वेब लिंक, यूआरएल और एपीके वाले मैसेज खुद ब खुद ब्लॉक हो जाएंगे। इससे ऑनलाइन धोखाधड़ी पर लगाम लगेगी और निजी जानकारी सिक्योर रहेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस नियम को 1 सितंबर को देशभर में लागू किया जाना था, लेकिन टेलीकॉम कंपनियों और स्टेकहोल्डर्स के कहने पर इसे आगे बढ़ाया गया। news और पढें: Starlink सैटेलाइट इंटरनेट भारत में कब होगा शुरू? ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताए देरी के कारण

TRAI New Rule

ट्राई इस नियम को खासतौर पर फेक कॉल और मैसेज पर रोक लगाने के लिए लाया है। इस नियम के आने से उन कंपनियों कके मैसेज व कॉल नहीं आएंगे, जो रजिस्टर्ड नहीं हैं। इसके अलावा, ओटीपी वाले मैसेज भी नहीं आएंगे, जिन बैंक और पेमेंट प्लेटफॉर्म को सरकार द्वारा अप्रूव्ड नहीं किया गया है। news और पढें: 'I'm Not a Robot' पर क्लिक करना पड़ सकता है महंगा, आजकल ज्यादातर लोगों के साथ हो रहा ये फ्रोड

नए नियम के अनुसार, देश की सभी टेलीकॉम कंपनियों को सख्त आदेश दिया गया है कि अब ओटीपी और लिंक वाले मैसेज सेंड करने के लिए खास तरह का टेम्पलेट उपयोग करना होगा। यदि कंपनियां इसे फॉलो नहीं करती हैं, तो उनके मैसेज को तुरंत ब्लॉक कर दिया जाएगा। news और पढें: क्या है Smart Link Protection? Vi यूजर्स के लिए जल्द लॉन्च कर सकता है ये कमाल का फीचर

इस वजह से लाया गया नया नियम

भारत में पिछले कई वर्षों से ऑनलाइन स्कैम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्कैमर्स फर्जी मैसेज और कॉल का सहारा लेकर लोगों को ठग रहे हैं। यही कारण है कि ट्राई इन मामलों को पूरी तरह से रोकने के लिए नया नियम लाया है। इससे यूजर्स पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे।

अंत में बताते चलें कि ट्राई ने इससे पहले टेलीकॉम ऑपरेटर्स और एक्सेस सर्विस प्रोवाइडर के 140 सीरीज से शुरू होने वाले नंबर को डीएलटी यानी डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर तकनीक पर शिफ्ट करने की बात कही थी। इससे किसी भी नंबर को आसानी से ट्रेस किया जा सकेगा और धोखाधड़ी के बढ़ते केस पर भी लगाम लगेगी।