
Vodafone Idea (Vi) ने हाल ही में टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथिरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) से Jio और Airtel की शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि यह दोनों टेलीकॉम कंपनियां फ्री में अनलिमिटेड 5जी डेटा प्रोवाइड कर रही है, जिससे वीआई के बिजनेस पर असर पड़ रहा है। वहीं, अब यह मामला खुद वीआई पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। जी हां, लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि अब ट्राई Vodafone Idea (Vi) और Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) के अनलिमिटेड डेटा प्लान्स की जांच करने वाली है।
ET Telecom की लेटेस्ट रिपोर्ट में TRAI के सीनियर अधिकारी का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि उन्हें बताया गया है कि Vodafone Idea (Vi) और Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) खुद अनलिमिटेड प्लान्स ऑफर कर रहे हैं। इस संबंध में ट्राई ने अब दोनों टेलीकॉम कंपनियों से जानकारी मांगी है।
ट्राई ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसका विश्लेषण किया और जानना चाहा है कि बीएसएनएल और वोडाफोन आइडिया कंपनियां किस प्राइस प्वाइंट पर ग्राहकों को 3G और 4G अनलिमिटेड डेटा प्लान प्रोवाइड कर रही हैं।
इससे पहले ET Telecom की रिपोर्ट में ही जानकारी मिली थी कि वोडाफोन-आइडिया ने TRAI से Jio और Airtel की शिकायत करते हुए पत्र लिखा था। पत्र में लिखा था कि Jio और Airtel दोनों अनलिमिटेड 5G को प्रीडेटरी प्राइसिंग में ऑफर कर रहे हैं। ये दोनों कंपनियां बड़ी मार्केट प्लेयर्स हैं, फ्री में अनलिमिटेड 5G ऑफर नहीं कर सकती हैं।
वोडाफोन-आइडिया की शिकायत के बाद TRAI ने जियो और एयरटेल से इस पर जबाब मांगा था। दोनों टेलीकॉम कंपनियों में TRAI को सफाई देते हुए कहा कि यह ऑफर ग्राहकों को 5G इकोसिस्टम में ढलने के लिए दिया जा रहा है। Airtel और Jio ने स्पष्ट किया है कि वे ग्राहकों को फ्री में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर नहीं कर रहे हैं। यूजर्स को 4G पैक के लिए चार्ज लिया जा रहा है। 1GB 5G की कीमत 4G के मुकाबले बेहद कम है।
बीएसएनएल कंपनी की बात करें, तो यह कंपनी 398 रुपये के रिचार्ज में अनलिमिटेड डेटा व कॉलिंग ऑफर करती है। वहीं, वीआई कंपनी 2,999 रुपये की कीमत में 850GB डेटा बिना किसी डेली लिमिट के प्रोवाइड करती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language