comscore

Toshiba ने 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच के QLED TV भारत में किए लॉन्च, कीमत 26,999 से शुरू

Toshiba QLED 4K TVs 2024 लाइनअप ने भारत में एंट्री मार ली है। इस लाइनअप में कंपनी ने 3 स्क्रीन साइज 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच मॉडल्स को पेश किया है। यहां जानें सभी टीवी की कीमत और फीचर्स की डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: May 07, 2024, 07:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Toshiba QLED 4K TVs 2024 लाइनअप भारत में लॉन्च
  • लाइनअप में मिलेंगे 3 स्क्रीन साइज
  • 43 इंच और 50 इंच मॉडल की सेल भारत में शुरू
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Toshiba C450ME टीवी सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने 3 स्क्रीन साइज मॉडल्स को पेश किया है, जिसमें 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच स्क्रीन साइज मिलते हैं। फीचर्स की बात करें, तो ये टीवी 4K रेजलूशन quantum dot LED पैनल्स के साथ आते हैं। साथ ही यह Dolby Vision Atmos सर्टिफाइड हैं। इन टीवी में स्मार्ट कनेक्टिविटी भी मिलती है, जिसके जरिए आप इनमें सीधे OTT ऐप्स को स्ट्रीम कर सकते हैं। इसके अलावा, ये टीवी VIDAA TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। इनमें आपको Alexa और VIDAA वॉइस का सपोर्ट भी मिलता है। आइए जानते हैं इन टीवी की कीमत और सभी फीचर्स की डिटेल्स। news और पढें: 50 Inch Smart TV Deals: सस्ते में मिलेगी बड़ी स्क्रीन, 28 हजार से कम में घर लाएं 50 इंच वाले टीवी

Toshiba C450ME QLED 4K TVs 2024: Price, Availability and offer

कंपनी ने Toshiba C450ME QLED 4K TVs में तीन स्क्रीन साइज पेश किए हैं। इनमें 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच मॉडल्स शामिल हैं। 43 इंच वाले मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है। वहीं, 50 इंच मॉडल को आप 32,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इसका 55 इंच मॉडल 37,999 रुपये का है। news और पढें: Toshiba ने 75 इंच तक के चार नए टीवी किए लॉन्च, कीमत 26,999 रुपये से शुरू

सेल की बात करें, तो Toshiba C450ME QLED 4K TVs में 43 और 50 इंच मॉडल की सेल आज 7 मई से Flipkart और Amazon पर शुरू हो चुकी है। वहीं, 55 इंच मॉडल से जुड़ी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। ऑफर की बात करें, तो Toshiba टीवी को 7 मई और 31 मई के बीच खरीदने पर Disney+Hotstar और JioCinema Premium का 1 साल तक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। news और पढें: Amazon Cricket season TV Sale: 75 इंच स्क्रीन वाले सबसे सस्ते टीवी, घर में मिलेगा सिनेमाघर वाला फील

Toshiba QLED 4K TVs 2024: Features

फीचर्स की बात करें, तो Toshiba C450ME QLED 4K TVs में तीन 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच quantum dot LED डिस्प्ले साइज मिलते हैं। इनका रेजलूशन 4K है। इनमें Dolby Vision और HDR10+ सपोर्ट दिया गया है। साथ ही यह REGZA Engine ZR के साथ आता है, जो कि 4K कॉन्टेंट की क्वालिटी को एन्हैंस करता है। तीनों ही टीवी में पतले बेजल्स दिए गए हैं, जो कि व्यूविंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाते हैं। ऑडियो के लिए इनमें REGZA Power Audio और Dolby Atmos सपोर्ट वाले स्पीकर्स दिए गए हैं।

आपको बता दें, Toshiba के ये टीवी VIDAA TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। साथ ही इसमें सपोर्ट के लिए Alexa और VIDAA का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, इन टीवी में Netflix, Disney+Hostar, Amazon Prime Video, JioCinema जैसे ओटीटी ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है।