Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 13, 2023, 12:31 PM (IST)
Google Chrome की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। वहीं, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई प्लेटफॉर्म पर इन दिनों ChatGPT की खूबियों को शामिल किया जा रहा है। यह एक OpenAI का प्लेटफॉर्म है और ChatGPT में कई खूबियां शामिल हैं। आज क्रोम ब्राउजर के कुछ स्पेशल एक्सटेंशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ChatGPT के एडवांस AI के साथ आते हैं। और पढें: Google ने iPhone और iPad यूजर्स के लिए Chrome में Gemini AI को किया शामिल, अब मिलेंगे ये सब फीचर्स
क्रोम ब्राउजर के लिए मुफ्त में मौजूद एक्सटेंशन से यूजर्स ईमेल और उसके रिप्लाई स्मार्ट तरीके दे सकते हैं। रिप्लाई और ईमेल के कुछ सजेशन नजर आएंगे, जिनमें से एक ऑप्शन को चुनकर यूजर्स सेंड कर सकते हैं। डेवलपर्स के मुताबिक, यह टूल अन्य वेबसाइट्स पर मौजूद टूल्स की तुलना में ज्यादा बेहतर तरीके से काम करेंगे। और पढें: iPhone और iPad यूजर्स के लिए खुशखबरी, Google Chrome में मिलेगा Gemini
यूजर्स जैसे ही ईमेल के रिप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करेगा तो ChatGPT Writer का आइकन नजर आएगा, जिसमें नेक्स्ट लिखा होगा। क्लिक करके यूजर्स को कुछ टैक्स्ट का सजेशन मिलेगा, जिसे सिलेक्ट करके तेजी से मेल कंपोस कर सकते हैं। और पढें: Chrome में एजेंटिक फीचर्स की एंट्री, लेकिन खतरा भी, Google ने जारी की जरूरी सुरक्षा गाइडलाइन
क्रोम वेब स्टोर पर मौजूद ChatGPT for Search Engines एक्सटेंशन, सर्च रिजल्ट के अलावा राइट साइड में कुछ सर्च दिखाएगा, जिसे किसी भी वेबपेज पर विजिट किए बगैर उसका कंटेंट पढ़ सकते हैं।
यूट्यूब के साथ काम करने वाला यह एक्सटेंशन काफी उपयोगी साबित होगा और यूजर्स वीडियो के दौरान बोले गए शब्दों को टैक्स्ट में भी देख सकते हैं। यह transcripts संक्षिप्त फॉर्मेट में दिखाएगा। इसे इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है।
Merlin – OpenAI GPT-powered assistant क्रोम एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके यूजर्स अपने ऑनलाइन मैसेज को टाइप करने के झंझट से बच सकते हैं। यह एक्सटेंशन सर्च इंजन, जीमेल, Twitter, Linkedin, Google Sheets समेत कई वेबसाइट्स को सपोर्ट करता है। इसके लिए कंटेंट को सिलेक्ट करें, उसके बाद Ctrl + M (Windows) और CMD+M (Mac) कमांड का इस्तेमाल करना होगा। ऐसा करके रिप्लाई, ईमेल कंपोस और कई बड़े पैराग्राम का संक्षिप्त फॉर्मेट तैयार कर सकते हैं।