19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Threads का वेब वर्जन हुआ लॉन्च, बढ़ेगी X (Twitter) की टेंशन

Threads ऐप के वेब वर्जन को लॉन्च कर दिया गया है। अब इस ऐप का उपयोग कंप्यूटर और लैपटॉप पर किया जा सकता है। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 22, 2023, 09:23 PM IST

Web

Story Highlights

  • Threads ऐप का वेब वर्जन लॉन्च हो गया है।
  • इस ऐप को अब कंप्यूटर और लैपटॉप पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • यूजर्स को इसके लिए लॉग-इन करना होगा।

Threads ऐप का वेब वर्जन लॉन्च हो गया है। अब यूजर्स लॉग-इन करके थ्रेड्स का इस्तेमाल कंप्यूटर और लैपटॉप में कर सकते हैं। इसमें यूजर्स को अपने विचार पोस्ट करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, यूजर्स वेब वर्जन पर अन्य यूजर्स के पोस्ट देख सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि थ्रेड्स ऐप को ट्विटर को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया था। यह माइक्रो ब्लॉगिंग ऐप जितनी तेजी से यूजर्स के बीच पॉपुलर हुआ, उतनी ही तेजी से इसका यूजरबेस भी कम हुआ। हालांकि, इसके आने से ट्विटर की लोकप्रियता और यूजरबेस में जरा सी भी कमी नहीं आई।

मिलेंगे बेसिक फीचर

Meta के मुताबिक, Threads के वेब वर्जन में यूजर्स को फिलहाल बेसिक फीचर मिलेंगे। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस प्लेटफॉर्म पर जल्द एडिट प्रोफाइल और पोस्ट जैसे एडवांस्ड फीचर्स को जोड़ा जाएगा।

जल्द सभी यूजर्स कर पाएंगे वेब वर्जन का इस्तेमाल

कंपनी का कहना है कि थ्रेड्स के वेब वर्जन को रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। चुनिंदा यूजर्स इसका इस्तेमाल भी कर पा रहे हैं। आने वाले दिनों में थ्रेड्स के वेब वर्जन को दुनियाभर के यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। इसकी जानकारी कंपनी के सीईओ Mark Zuckerberg ने साझा की है।

X (ट्विटर) की बढ़ेगी मुसीबत

Threads के वेब वर्जन के आने से ट्विटर की मुसीबत बढ़ गई है, क्योंकि अब यूजर्स ट्विटर की तरह वेब पर भी पोस्ट कर सकेंगे। माना जा रहा है कि यह वेब वर्जन ट्वीट डैक के अल्टर्नेटिव के रूप में उभर कर सामने आएगा।

जुलाई में जुड़ा यह फीचर

आपको याद दिला दें कि मेटा ने अपने माइक्रो ब्लॉगिंग मोबाइल ऐप थ्रेड्स (Threads) में Following व For You और Translations फीचर को ऐड किया था। सबसे पहले फॉर यू फीड की बात करें, तो इसमें यूजर्स को सभी प्रोफाइल के पोस्ट देखने को मिलेंगे, जिन्हें वह फॉलो करते हैं और जिन्हें वह फॉलो नहीं करते।

TRENDING NOW

ट्रांसलेशन सुविधा की मदद से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर मौजूद किसी भी टेक्स्ट का अनुवाद कर सकते हैं। कंपनी ने इन फीचर के लॉन्च के दौरान कहा कि ये सुविधाएं यूजर्स के बहुत काम आएंगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language