comscore

Telegram अपडेट के साथ आए कई नए फीचर्स, देखें लिस्ट

Telegram Update के साथ कई नए फीचर्स आए हैं। इन फीचर्स को iOS के साथ-साथ एंड्रॉयड दोनों यूजर्स के लिए लाया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: May 02, 2025, 03:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Telegram के नए अपडेट में कई धमाल फीचर्स रोल आउट किए हैं। इस अपडेट के साथ एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड ग्रुप कॉल, ऑटोमेटेड बिजनेस अकाउंट, बेहतर गिफ्ट मैनेजमेंट, अकाउंट मैनेजमेंट अपील और iOS और Android यूजर्स के लिए नए जेस्चर शामिल हैं। आइये, नए फीचर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Snapchat ने लॉन्च किए 2 शानदार फीचर्स, WhatsApp और Telegram को टक्कर देने की है तैयारी

Telegram अपडेट के साथ आए कई नए फीचर्स

End-to-End Encrypted Group Calls

Telegram ने 2021 में ग्रुप कॉल की शुरुआत की थी। अब प्लेटफॉर्म यूजर्स को ग्रुप चैट के बिना एन्क्रिप्टेड कॉन्फ्रेंस कॉल शुरू करने की सुविधा देता है। आप एक कॉल में 200 तक लोगों को जोड़ सकते हैं। कई सारे लोगों के साथ ऑडियो, वीडियो या स्क्रीन शेयर कर सकते हैं। आप कॉल लिंक या QR Code से दूसरों को इन्वाइट कर सकते हैं। news और पढें: WhatsApp की टक्कर वाला Telegram इन 5 देशों में क्यों है बैन, जानिए क्या है वजह

Automated Telegram Business Accounts

प्रीमियम मेंबरशिप के साथ मिलने वाले टेलीग्राम बिजनेस अब मैसेजिंग, प्रोफाइल अपडेट, लेनदेन और स्टोरी पोस्ट को मैनेज करने के लिए AI द्वारा पावर्ड सहित थर्ड पार्टी ऐर के चैटबॉट्स को इंटीग्रेट करने में सक्षम बनाता है।

अपडेट में 10 से ज्यादा नए फीचर शामिल हैं, जिनमें मैसेज डिलीट करने या स्टोरी पोस्ट करने जैसे कामों के लिए “मैनेज मैसेज” या “मैनेज प्रोफाइल” जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। यूजर्स सेटिंग्स में जाकर टेलीग्राम बिजनेस में जाएं फिर चैटबॉट्स में जाकर इन सेटिंग्स को एडजस्ट कर लें।

Enhanced Gift Management Options

अक्टूबर में टेलीग्राम गिफ्ट्स लॉन्च करने के बाद से यूजर्स ने हर महीने 10 मिलियन से ज्यादा गिफ्ट्स का आदान-प्रदान किया है। इन्हें स्टार्स का यूज करके भेजा जा सकता है और ट्रेडेबल ब्लॉकचेन कलेक्टिबल्स में अपग्रेड किया जा सकता है।

Simplified Account Restriction Appeals

कंपनी ने कहा कि टेलीग्राम के मॉडरेशन टूल और यूजर रिपोर्ट स्पैम या घोटाले भेजने वाले अकाउंट को तुरंत बैन कर देते हैं। बैन किए गए यूजर को अब एक “फ्रीज” अकाउंट मिलता है, जिससे वे लॉग आउट किए बिना बैन के खिलाफ अपील कर सकते हैं।

यह अपडेट iOS और Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो कि वर्जन 11.9.1 या उसके बाद के वर्जन के लिए है। Android यूजर्स इसे Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।