Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 02, 2025, 03:40 PM (IST)
Telegram के नए अपडेट में कई धमाल फीचर्स रोल आउट किए हैं। इस अपडेट के साथ एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड ग्रुप कॉल, ऑटोमेटेड बिजनेस अकाउंट, बेहतर गिफ्ट मैनेजमेंट, अकाउंट मैनेजमेंट अपील और iOS और Android यूजर्स के लिए नए जेस्चर शामिल हैं। आइये, नए फीचर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: Snapchat ने लॉन्च किए 2 शानदार फीचर्स, WhatsApp और Telegram को टक्कर देने की है तैयारी
Telegram ने 2021 में ग्रुप कॉल की शुरुआत की थी। अब प्लेटफॉर्म यूजर्स को ग्रुप चैट के बिना एन्क्रिप्टेड कॉन्फ्रेंस कॉल शुरू करने की सुविधा देता है। आप एक कॉल में 200 तक लोगों को जोड़ सकते हैं। कई सारे लोगों के साथ ऑडियो, वीडियो या स्क्रीन शेयर कर सकते हैं। आप कॉल लिंक या QR Code से दूसरों को इन्वाइट कर सकते हैं। और पढें: WhatsApp की टक्कर वाला Telegram इन 5 देशों में क्यों है बैन, जानिए क्या है वजह
प्रीमियम मेंबरशिप के साथ मिलने वाले टेलीग्राम बिजनेस अब मैसेजिंग, प्रोफाइल अपडेट, लेनदेन और स्टोरी पोस्ट को मैनेज करने के लिए AI द्वारा पावर्ड सहित थर्ड पार्टी ऐर के चैटबॉट्स को इंटीग्रेट करने में सक्षम बनाता है।
अपडेट में 10 से ज्यादा नए फीचर शामिल हैं, जिनमें मैसेज डिलीट करने या स्टोरी पोस्ट करने जैसे कामों के लिए “मैनेज मैसेज” या “मैनेज प्रोफाइल” जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। यूजर्स सेटिंग्स में जाकर टेलीग्राम बिजनेस में जाएं फिर चैटबॉट्स में जाकर इन सेटिंग्स को एडजस्ट कर लें।
अक्टूबर में टेलीग्राम गिफ्ट्स लॉन्च करने के बाद से यूजर्स ने हर महीने 10 मिलियन से ज्यादा गिफ्ट्स का आदान-प्रदान किया है। इन्हें स्टार्स का यूज करके भेजा जा सकता है और ट्रेडेबल ब्लॉकचेन कलेक्टिबल्स में अपग्रेड किया जा सकता है।
कंपनी ने कहा कि टेलीग्राम के मॉडरेशन टूल और यूजर रिपोर्ट स्पैम या घोटाले भेजने वाले अकाउंट को तुरंत बैन कर देते हैं। बैन किए गए यूजर को अब एक “फ्रीज” अकाउंट मिलता है, जिससे वे लॉग आउट किए बिना बैन के खिलाफ अपील कर सकते हैं।
यह अपडेट iOS और Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो कि वर्जन 11.9.1 या उसके बाद के वर्जन के लिए है। Android यूजर्स इसे Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।