comscore

Tecno Phantom V Flip जल्द होगा लॉन्च, मिलेगी Samsung, Oppo और Motorola को कड़ी टक्कर

Tecno Phantom V Flip स्मार्टफोन Google Play Console पर स्पॉट किया गया है। इससे फोन के कई फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Aug 31, 2023, 02:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Tecno Phantom V Flip फोन जल्द होगा लॉन्च
  • Google Play Console पर फ्लिप हुआ स्पॉट
  • 32MP सेल्फी कैमरा के संग दे सकता है दस्तक
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Tecno Phantom V Flip स्मार्टफोन सितंबर महीने में लॉन्च हो सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट रिवील नहीं की है। लॉन्च डेट से पहले फोन Google Play Console पर स्पॉट किया गया है। गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग के जरिए फोन के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी सामने आई है। लिस्टिंग की मानें, तो यह फोन Full HD+ डिस्प्ले से लैस होगा, जिसका रेजलूशन 1080×2640 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर से लैस होग, जिसके साथ ARM Mali G77 GPU पेयर किया जाएगा। मार्केट में इन दिनों फ्लिप स्मार्टफोन की डिमांड काफी ज्यादा है। Samsung, Motorola और Oppo कंपनी मार्केट में फ्लिप फोन लेकर आ चुकी है, वहीं टेक्नो भी अब नया फ्लिप फोन लाने की तैयारी में है। news और पढें: Best Flip Smartphones For Rakshabandhan gifts: बहन को गिफ्ट करें स्टाइलिश Flip फोन, यहां से सस्ते में करें ऑर्डर

Pricebaba की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Tecno Phantom V Flip स्मार्टफोन Google Play console पर स्पॉट किया गया है। गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स की जानकारी सामने आ चुकी है। news और पढें: Best Flip Smartphones on Amazon: सस्ते में खरीदें नया Flip स्मार्टफोन, कीमत 41990 रुपये से शुरू

रिपोर्ट की मानें, तो टेक्नो फ्लिप स्मार्टफोन Full HD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसका रेजलूशन 1080×2640 पिक्सल होगा। इसकी स्क्रीन डेंसिटी 480 DPI होगी। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ ARM Mali G77 GPU पेयर किया जाएगा। साथ ही फोन में 8GB RAM ऑप्शन दिया जा सकता। टेक्नो फैंटम वी फ्लिप फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। news और पढें: Valentine Day से पहले Flip फोन हुए सस्ते, Girlfriend को गिफ्ट देकर करें खुश

Tecno Phantom V Flip leak specifications

पुरानी लीक में फोन के अन्य फीचर्स सामने आ चुके हैं। कहा जा रहा है कि टेक्नो के स्मार्टफोन में 6.75 इंच का AMOLED फोल्डेबल डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। फोटोग्राफी के फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, इसकी बैटरी 4,000mAh की होगी, जिसके साथ 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

टेक्नो कंपनी ने फिलहाल फोन की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। कहा जा रहा है कि यह फोन अगले महीने यानी सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इस फोन की कीमत 50,000 रुपये के आसपास होगी। यह भारत में सबसे कम कीमत में आने वाला फ्लिप फोन हो सकता है।