Tecno ने इस साल की शुरुआत में ही अपना पहला फोल्ड स्क्रीन वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। इस डिवाइस का नाम Tecno Phantom V Fold 5G है। लॉन्चिंग के दौरान इसकी कीमत 77,777 रुपये में लिस्टेड की थी, जो सीमित समय के लिए था। यह कीमत Samsung Galaxy Z Fold 4 की तुलना में करीब आधी है। टेक्नो के इस हैंडसेट की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है, जो 27 अप्रैल तक चलेगी। इस दौरान यह फोन सस्ते में खरीदने में मौका मिल रहा है। हालांकि अब इसकी कीमत पुराने दाम से अलग है।
Tecno Phantom V Fold 5G की लेटेस्ट कीमत अब 88,888 रुपये बताई है और 27 अप्रैल तक जारी रहेगी। यह प्री बुकिंग के लिए अमेजन पर उपलब्ध है। रिपोर्ट में दावा किया है कंपनी ने नोएडा में इसके प्रोडक्शन में तेजी से इजाफा किया है। 28 अप्रैल से यह सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
Tecno Phantom V Fold की प्री बुकिं पर ऑफर
Tecno Phantom V Fold की प्री बुकिंग चल रही है और इस पर 24 महीने की नो कॉस्ट EMI का ऑफर चल रहा है। यह किस्त 3704 रुपये प्रति महीने की होगी। इसके साथ ही यूजर्स को 8000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल जाएगा। इसके साथ ही अमेजन की तरफ से इस पर वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑप्शन देखने को मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स 1 साल की एक्सटेंडेड वॉरंटी का लाभ उठा सकते हैं।
Thank you for your overwhelming love and support !!
Prebooking starts again tomorrow at 10 a.m. on AmazonGet ready!
To Prebook on Amazon : https://t.co/Dj51xuXcv7#Tecno #PhantomVFold #BeyondTheExtraordinary #5G #mobile #smartphone pic.twitter.com/gaZtekFO8Q— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) April 22, 2023
Tecno Phantom V Fold के स्पेसिफिकेशन
Tecno Phantom V Fold में 7.85 इंच का AMOLED LPTO डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 2K+ और रिफ्रेश रेट्स 120Hz का है। इसमें 8:7 का आस्पेक्ट रेश्यो है। इस फोन में 6.42 इंच का AMOLED कवर डिस्प्ले दिया है और इसमें Full HD+ रेजोल्यूशन मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट्स 120Hz का है।
Tecno Phantom V Fold का चिपसेट
यह फोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड HiOS 13 फोल्ड UI पर काम करेगा। इस फोल्ड स्मार्टफोन में Dimensity 9000 Plus चिपसेट, LPDDR5x RAM और UFS 3.1 स्टोरेज का ऑप्शन देखने को मिलेगा। इसमें 9 GB की वर्चुअल रैम देखने को मिल सकती है।
Tecno Phantom V Fold का कैमरा सेटअप
Tecno Phantom V Fold के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 32 megapixel का फ्रंट कैमरा दिया है। साथ ही इसमें 16 megapixel का सेल्फी कैमरा सेकेंड स्क्रीन पर है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 13-megapixel का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस मिलेगा। साथ ही इसमें 50-megapixel का टेलीफोटो कैमरा दिया है।