30 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Supreme Court YouTube Channel Hack: हैक हुआ सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल, जानें सबकुछ

Supreme Court YouTube Channel Hack: हैकर्स ने इस बार भारत के सुप्रीम कोर्ट को अपना निशाना बनाया है। सुप्रीम कोर्ड का यूट्यूब चैनल हैक हो गया है।

Published By: Mona Dixit

Published: Sep 20, 2024, 01:03 PM IST

Supreme Court (1)

Supreme Court YouTube Channel Hack: सुप्रीम कोर्ट का यू्ट्यूब चैनल हैक हो गया है। आजकल अकाउंट्स जैक होने की खरबें आती रहती हैं। हर रोज कई लोगों के अकाउंट बैक होते हैं। हालांकि, अब हैकर्स ने सुप्रीम कोर्ड के YouTube चैनल को अपना निशाना बनाया है। हैकर्स ने सिर्फ सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक ही नहीं किया बल्कि चैनल पर सुप्रीम कोर्ड इंडिया बदलकर Ripple लिख दिया। हैकर्स यहीं नहीं रुके उन्होंने चैनल पर सुप्रीम कोर्ड की वीडियो की जगह क्रिप्टो के वीडियो अपलोड किए। आइये, पूरा मामला जानते हैं।

Supreme Court YouTube Channel Hack

सुप्रीम कोर्ड के चैनल पर हुए हमले के तुरतं बाद सरकार इसकी जांच में लग गई है कि भारत में सुप्रीम कोर्ड के यूट्यूब चैनल पर यह साइबर हमला कहां से और कैसे हुआ है। फिलहाल, इसके बारे में कोई डिटेल सामने नहीं आई है।

हैकर्स का यह हमला भारत के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के पास कई मामलों के जरूरी दस्तावेज होते हैं। अगर हैकर्स सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक कर सकते हैं तो उनके लिए कोर्ट की उन अन्य वेबसाइट हैक करना कठिन नहीं होगा, जिन पर जरूरी दस्तावेज होते हैं। ऐसे दस्तावेजों का लीक होना या फिर गलत हाथों में लगना भारत के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है।

चैनल पर दिखाई गए यह वीडियो

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हैकर्स के चैनल हैक करने के बाद उस पर क्रिप्टोकरेंसी एक्सआरपी का वीडियो चलाया था। एक्सआरपी क्रिप्टोकरेंसी US बेस्ड कंपनी रिपल लैब्स ने डेवलेप किया है। इस चैनल का यूज संवैधानिक पीठों के समक्ष सूचीबद्ध मामलों और जनहित से जुड़े मामलों की सुनवाई करने के लिए किया जाता है।

हैकर्स ने सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई पिछली सुनवाई के वीडियो को प्राइवेट करके एक ब्लैंक वीडियो चैनल पर लाइव किया। इस वीडियो का टाइटल ‘ब्रैड गारलिंगहाउस: रिपल रिस्पॉन्ड्स टू द एसईसी $2 बिलियन फाइन! एक्सआरपी प्राइस प्रीडिक्शन’ था।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language