comscore

PlayStation 6 के लॉन्च में हो सकती है देरी, ये बड़ी वजह आई सामने

Sony PlayStation 6 (PS6) और बाकी Next-Gen कंसोल्स के लॉन्च में देरी हो सकती है। इसका मुख्य कारण RAM की कमी और बढ़ती कीमतें बताई जा रही हैं। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 30, 2025, 01:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Sony PlayStation 6 (PS6) और बाकी नेक्स्ट-जेन कंसोल्स का लॉन्च देर से हो सकता है, इस देरी का मुख्य कारण RAM की कमी बताई जा रही है। Insider Gaming की रिपोर्ट में कहा गया है कि AI की बढ़ती मांग के कारण RAM मॉड्यूल्स की कीमत पिछले कुछ महीनों में कई सौ प्रतिशत बढ़ गई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह स्थिति तुरंत सुधारने वाली नहीं है और RAM की उपलब्धता आने वाले समय में भी कंसोल निर्माण के लिए एक बड़ी चुनौती बनी रह सकती है।

RAM की बढ़ती कीमतें कंसोल्स को कैसे प्रभावित कर सकती हैं?

रिपोर्ट में कहा गया है कि RAM की कमी और बढ़ती कीमतों ने कंसोल बनाने वाली कंपनियों के लिए मुश्किल बढ़ा दी है। पहले नए कंसोल्स पर थोड़ी सब्सिडी मिलती थी, जिससे उनकी कीमत कम रहती थी लेकिन अब RAM महंगी और कम उपलब्ध होने की वजह से नए कंसोल्स, जो पहले से ही पुराने कंसोल्स से महंगे होने वाले थे, अब और भी ज्यादा महंगे हो सकते हैं। इसलिए कंपनियां सोच रही हैं कि क्या 2027-2028 में लॉन्च को आगे टाल दिया जाए, ताकि RAM बनाने वाली कंपनियां ज्यादा RAM बना सकें और कीमतें कम हो सकें।

Sony ने PS6 के बारे में क्या संकेत दिए हैं?

Sony ने पहले ही PS6 को लेकर संकेत दिए हैं। इस साल जून में हुए एक Fireside Chat के दौरान, Sony Interactive Entertainment के CEO और प्रेसिडेंट Hideaki Nishino ने कहा था कि PlayStation 6 हमारे ध्यान के केंद्र में है। उन्होंने बताया कि PS5 और PS4 की बड़े और एक्टिव यूजर बेस के कारण Next-Gen कंसोल की योजना पर काफी ध्यान दिया जा रहा है।

विश्लेषकों का क्या कहना है?

विश्लेषकों का कहना है कि RAM की कमी और कीमतों में बढ़ोतरी ने गेमिंग इंडस्ट्री के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है। कंसोल बनाने वाली कंपनियां अब अपनी मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई की योजना पर फिर से सोच रही हैं अगर RAM की कीमतें कम नहीं हुईं और यह आसानी से उपलब्ध नहीं हुई तो PS6 और दूसरे नए कंसोल्स का लॉन्च 2027-2028 से भी ज्यादा देर हो सकता है।