
अगर आप अपने घर में थिएटर जैसा एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो Sony की नई Bravia 8 II QD-OLED TV सीरीज आपके लिए एक दमदार ऑप्शन बन सकती है। यह टीवी न सिर्फ शानदार पिक्चर क्वालिटी देता है, बल्कि इसकी ऑडियो टेक्नोलॉजी भी आपको चौंका देगी। Dolby Vision, Dolby Atmos और Acoustic Surface+ जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस यह टीवी देखने-सुनने का पूरा एक्सपीरियंस बदल देगा। गेमिंग के दीवानों के लिए भी यह किसी तोहफे से कम नहीं है। Sony ने इस टीवी को खास AI फीचर्स, गूगल टीवी सपोर्ट और स्टूडियो जैसी पिक्चर मोड्स के साथ भारत में लॉन्च किया है।
सोनी ने भारत में अपनी नई Bravia 8 II QD-OLED TV सीरीज लॉन्च कर दी है। यह स्मार्ट टीवी दो साइज में आता है 55 इंच और 65 इंच।
आप इस टीवी को Sony Centre, Sony के एक्सक्लूसिव स्टोर्स, ShopatSC वेबसाइट और कुछ चुनिंदा ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से खरीद सकते हैं।
इस टीवी में QD-OLED पैनल दिया गया है, जो बहुत शानदार पिक्चर क्वालिटी देता है। यह टीवी 4K रिजॉल्यूशन (2160×3840 पिक्सल) और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है, जिससे वीडियो काफी स्मूद और क्लियर दिखता है। इसमें Dolby Vision और Dolby Atmos जैसे फीचर्स हैं, जो देखने और सुनने का मजा और भी बढ़ा देते हैं। इस टीवी में Acoustic Surface Audio+, DTS:X और DTS Digital Surround जैसी साउंड टेक्नोलॉजी दी गई हैं। इससे आवाज सीधे स्क्रीन से आती है और ऐसा लगता है जैसे आप किसी सिनेमा हॉल में बैठे हों।
Step into a new dimension of home entertainment with the new Sony BRAVIA 8 II XR OLED. Powered by XR Contrast Booster, IMAX enhanced & Dolby Vision-Atmos, it delivers lifelike depth & immersive sound that pulls you into every scene.
Know More: https://t.co/i4CmDrQa6m pic.twitter.com/XVnPE9wdUm
— Sony India (@sony_india) June 16, 2025
इस टीवी में सोनी का नया XR प्रोसेसर लगा है, जो AI के साथ आता है। यह प्रोसेसर तस्वीरों को समझकर उन्हें और भी ज्यादा रियल और शानदार बना देता है। टीवी में XR Contrast Booster, XR Clear Image और XR Triluminos Max जैसी टेक्नोलॉजी दी गई हैं, जो किसी भी वीडियो या फोटो को 4K क्वालिटी में दिखा सकती हैं, चाहे वो लो-क्वालिटी में ही क्यों न हो। यह टीवी Google TV इंटरफेस पर चलता है, जिससे ऐप्स और कंटेंट चलाना बहुत आसान होता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, 4 HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट, ऑडियो जैक और Chromecast पहले से ही दिया गया है। अगर आप गेमिंग पसंद करते हैं, तो यह टीवी PS5 के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है। इसमें 4K पर 120fps, VRR और Auto Low Latency Mode जैसे गेमिंग फीचर्स भी मिलते हैं।
Sony Bravia 8 II टीवी में Studio Calibrated Modes दिए गए हैं, जिससे फिल्में और वेब सीरीज बिलकुल वैसी दिखती हैं जैसी डायरेक्टर ने बनाई थीं। अब इसमें नया Prime Video Calibrated Mode भी जुड़ गया है। पहले से इसमें Netflix Mode और Sony Pictures Core Mode भी मौजूद हैं। इस टीवी के साथ आपको Sony Pictures Core का एक्सेस भी मिलेगा, जिससे आप 4K HDR और IMAX Enhanced क्वालिटी में फिल्में देख सकते हैं। कंपनी आपको 10 फ्री क्रेडिट्स भी दे रही है, जिनसे आप अगले 24 महीनों तक कुछ चुनिंदा मूवीज को 4K Blu-ray क्वालिटी में फ्री में स्ट्रीम कर पाएंगे। कुल मिलाकर यह टीवी ना सिर्फ दिखने में शानदार है, बल्कि इसकी ऑडियो, पिक्चर और स्मार्ट फीचर्स इसे एक प्रीमियम एक्सपीरियंस बनाते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language