Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 18, 2023, 06:15 PM (IST)
Samsung एक बार फिर से मोबाइल कैमरा के क्षेत्र में तहलका मचाने वाला है। 64MP से लेकर 108MP, फिर 200MP कैमरा वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद दक्षिण कोरियाई कंपनी अब 440MP कैमरा सेंसर पर काम कर रही है। सैमसंग ने इस साल लॉन्च हुए Galaxy S23 Ultra में 200MP कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया है। इसमें कंपनी ने HP2 सेंसर का इस्तेमाल किया है। सैमसंग अब अपने ISOCELL सेंसर की नई जेनरेशन पर काम कर रहा है। ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि इस सेंसर को उम्मीद से पहले बाजार में पेश किया जा सकता है। अगर, सबकुछ ठीक रहा तो अगले साल हमें 300MP से 440MP तक के कैमरे वाले फोन देखने को मिल सकते हैं। और पढें: IMEI डेटाबेस में दिखा Samsung Galaxy Tab S12+, जल्द हो सकता है लॉन्च
Revegnus नाम के एक टिप्स्टर ने अपने सोशल मीडिया (X) हैंडल से दावा किया है कि सैमसंग 440MP वाले HU1 सेंसर पर काम कर रहा है। इसके साथ कंपनी 320MP और 200MP HP7 सेंसर को भी डिजाइन कर रहा है। यह सेंसर 0.7 माइक्रोन पिक्सल की तस्वीर क्लिक कर सकता है। सैमसंग बजट फोन के लिए नया 50MP GN6 सेंसर भी बना रहा है, जो 1.6 माइक्रोन पिक्सल को सपोर्ट करेगा। सैमसंग की यह कैमरा टेक्नोलॉजी आने वाले दिनों में मोबाइल फोटोग्राफी को एक कदम आगे लेकर जाएगी। और पढें: 6000 के फ्लैट डिस्काउंट पर मिल रहा Samsung Galaxy S25 Plus 5G, खरीदने के लिए यहां करें Order
एक आम इंसान की आंख में मौजूद सेंसर का रेजलूशन 500MP से 600MP के बीच रहता है। सैमसंग का यह कैमरा सेंसर इंसानी आंखों की क्षमता के और करीब पहुंच जाएगा, ताकि स्मार्टफोन से ली गई तस्वीर से सबकुछ स्पष्ट दिख सके। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने 2020 में यह दावा भी किया था कि वह ऐसे ही कैमरा सेंसर पर काम कर रही है। हालांकि, रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि सैमसंग का यह कैमरा सेंसर ऑटोमोटिव और इंडस्ट्रीयल सेक्टर को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है।
MediaTek के हाल ही में लॉन्च हुए Dimensity 9200 में 320MP कैमरा सिस्टम को सपोर्ट करने की क्षमता है। सैमसंग आने वाले कुछ साल में यानी अपने Galaxy S26 Ultra फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 320MP कैमरा सेंसर का इस्तेमाल कर सकता है। सैमसंग ने 200MP HP1 सेंसर को इस साल लॉन्च हुए Galaxy S23 Ultra 5G में इस्तेमाल किया है। वहीं, 50MP GN6 कैमरा सेंसर को Sony के IMX989 कैमरा सेंसर को चुनौती देने के लिए डिजाइन किया है। यह एक 1 इंच का कैमरा सेंसर है, जिसे अगले साल आने वाले कई मिड बजट स्मार्टफोन में पेश किया जा सकता है।