
ऊंची दुकान और फीके पकवान! यह कहावत तो हर किसी ने सुनी होगी। यही बात Samsung Galaxy S22 पर भी लागू होती है। 50,000 रुपये से ज्यादा कीमत में आने वाला यह स्मार्टफोन सिक्योरिटी के मामले में बेहद कमजोर पाया गया है।
दरअसल हाल में जीरो-डे इनिशिएटिव के Pwn2Own Toronto 2022 हैकिंग कंपटीशन में Samsung Galaxy S22 को आजमाया गया। इस कंपटीशन के पहले और दूसरे दिन इस स्मार्टफोन को सफलतापूर्वक तीन बार क्रैक किया गया।
टीम स्टार लैब्स ने कंपटीशन के पहले दिन Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन पर गलत इनपुट वैलिडेशन अटैक का इस्तेमाल किया। टीम ने इसमें कामयाबी हासिल की। इस कारनामे की वजह से विनर टीम ने इनाम के तौर पर 5 मास्टर ऑफ प्वॉइंट और $50,000 (लगभग 41 लाख रुपये) जीते हैं।
इसके अलावा Chim नाम की एक और टीम ने Samsung Galaxy S22 को क्रैक करने कामयाबी पाई। जीत के लिए टीम चिम को 5 मास्टर ऑफ पॉइन्ट्स और $25,000 (लगभग 20 लाख रुपये) का इनाम दिया गया है।
Pwn2Own Toronto 2022 हैकिंग कंपटीशन के दूसरे दिन, सैमसंग गैलेक्सी S22 को टीम इंटरप्ट लैब्स ने टारगेट बनाया। इस टीम ने भी आसानी से फॉल्टी इनपुट वैलिडेशन टेक्निक को अंजाम दिया। इस हैकिंग के लिए, टीम को $25,000 (लगभग 20 लाख रुपये) और 5 मास्टर ऑफ Pwn पॉइंट इनाम में मिले।
बता दें इस कंपटीशन के दौरान कई टेक्निकल गैजेट हैक किए गए थे। टीम DEVORE ने एक मिक्रोटिक राउटर और एक कैनन प्रिंटर को दो अलग-अलग स्टैक-बेस्ड बफर ओवरफ्लो अटैक के जरिए क्रैक किया। इसके लिए टीम को इनाम में $100,000 और 10 मास्टर ऑफ Pwn पॉइंट मिले। कंपटीशन में पाया गया किप्रिंटर, राउटर, स्मार्टफोन और यहां तक कि स्मार्ट स्पीकर भी मैलवेयर से सुरक्षित नहीं थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, Apple iPhone 13 और Google Pixel 6 स्मार्टफोन को हैक करने के लिए किसी टीम ने साइन अप नहीं किया।
भारत में Samsung Galaxy S22 के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 57,999 रुपये है। इसका दूसरा वेरिएंट 8GB+256GB मॉडल 62,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Avanish Upadhyay
Select Language