06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy Z Fold 5 और Samsung Galaxy Z Flip 5 की लॉन्च टाइमलाइन लीक, नोट कर लें डेट

Samsung कंपनी हर साल दूसरा Galaxy Unpacked इवेंट अगस्त महीने में आयोजित करती है, जिसमें कंपनी के नेक्स्ट जनरेशन डिवाइस को लॉन्च किया जाता है। हालांकि, संभावना है कि इस साल कंपनी इस इवेंट को अगस्त से पहले ही आयोजित कर सकती है। लॉन्च डेट ऑनलाइन लीक हो गई हैं।

Published By: Manisha

Published: Apr 25, 2023, 01:48 PM IST

Samsung
सांकेतिक तस्वीर

Story Highlights

  • Galaxy Unpacked इवेंट इस साल जुलाई में हो सकता है आयोजित
  • इस इवेंट की तारीखें लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में सामने आ गई हैं
  • फोल्डेबल और फ्लिप फोन के साथ दस्तक दे सकते हैं कई नए डिवाइस

Samsung Galaxy Z Fold 5 और Samsung Galaxy Z Flip 5 स्मार्टफोन्स लॉन्च का इंतजार फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं। आमतौर पर दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी Samsung अपना Galaxy Unpacked इवेंट हर साल अगस्त महीने में आयोजित करती है। इस इवेंट के दौरान कंपनी अपने नेक्स्ट जनरेशन डिवाइस को लॉन्च करती है। हालांकि, संभावना है कि इस साल कंपनी इस इवेंट को अगस्त से पहले ही आयोजित कर सकती है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की टाइमलाइन लीक की गई है।

2023 Galaxy Unpacked event: Timeline

Sammobile की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Samsung Galaxy Unpacked इवेंट इस साल जुलाई के आखिरी हफ्ते में आयोजित किया जाएगा। लीक रिपोर्ट में तारीखों को भी रिवील किया गया है। लीक की मानें, तो इस साल गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच आयोजित किया जाने वाला है।

इस इवेंट में Samsung Galaxy Z Fold 5, Samsung Galaxy Z Flip 5, Samsung Galaxy Tab S9 सीरीज और Samsung Galaxy Watch 6 जैसे प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया जा सकता है।

Samsung Galaxy Z Fold 5 leak Specifications

Samsung Galaxy Z Fold 5 फोन के लीक फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 7.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का हो सकता है। इसके अलावा, फोन में कवर डिस्प्ले 6.2 इंच का मिलेगा, जिसमें संभावित पंच होल कटआउट भी मिलेगा। यह डिस्प्ले पुराने मॉडल की तुलना में अपग्रेड हो सकता है। सैमसंग इस साल लॉन्च होने वाले लेटेस्ट फोल्ड स्मार्टफोन में न्यू हिंज डिजाइन का इस्तेमाल करेगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। फ्रंट साइड 10MP का कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। साथ ही इसमें बेहतर वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग मिलेगी।

TRENDING NOW

Samsung Galaxy Z Flip 5 leak Specifications

इस साल लॉन्च होने वाले फ्लिप फोन में कई बदलाव नजर आने वाले हैं। इस बार बाहर की तरफ 3.4 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो नए वर्जन को पुराने वर्जन से एकदम अलग बना सकता है। इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट्स के साथ दस्तक देगा। यह Full HD+ रेजलूशन देगा। इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा सेल्फी कैमरा भी मिलेगा। इसके अलावा, सीमलेस वर्किंग के लिए मोबाइल में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language