Published By: Harshit Harsh | Published: Jul 06, 2023, 02:56 PM (IST)
Samsung अपने अपकमिंग Galaxy Unpacked Event में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 के साथ-साथ प्रीमियम Galaxy Tab S9 सीरीज के टैबलेट भी पेश कर सकता है। इस टैबलेट सीरीज में तीन मॉडल्स- Tab S9, Tab S9+ और Tab S9 Ultra पेश किए जाएंगे। इन प्रीमियम टैबलेट्स के बारे में पिछले कुछ समय से लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही थी। इसके अलावा कंपनी अपने Galaxy Watch 6 Series को भी इस इवेंट में पेश कर सकती है। सैमसंग के ये टैबलेट 16GB RAM और जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ आ सकते हैं। आइए, जानते हैं इस टैबलेट सीरीज के बारे में… और पढें: Best Tablet Under 35000: Apple-Samsung टैब की गिरी कीमतें, 35 हजार से कम में मिलेंगी ये शानदार डील्स
भारतीय टिप्स्टर ने Galaxy Tab S9 Series के सभी मॉडल्स के फीचर्स लीक किए हैं। Galaxy Tab S9 के स्टैंडर्ड मॉडल में 11 इंच का 2X Dynamic AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रेजलूशन WQXGA यानी 2560 x 1600 पिक्सल हो सकता है। इस टैबलेट में 8,400mAh की बैटरी, 12GB RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। इसके फ्रंट और बैक में एक-एक कैमरे दिए जा सकते हैं। फ्रंट पैनल में 12MP कैमरा और बैक पैनल में 13MP का कैमरा मिलेगा। इस टैबलेट का डायमेंशन 254.8 x 165.8 x 5.9mm होगा। और पढें: Best Tablets Offer on Amazon: 30 हजार से कम के Samsung-Apple ब्रांडेड टैब, मिलेगा Pen सपोर्ट
Samsung Galaxy Tab S9+ में 12.4 इंच का 2X Dynamic AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसका डिस्प्ले भी WQXGA+ रेजलूशन यानी 2800 x 1782 पिक्सल को सपोर्ट करेगा। इस टैबलेट के फ्रंट में एक और बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके बैक में 13MP का प्राइमरी और 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। यह 10,090mAh बैटरी के साथ आ सकता है। इसमें 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज का फीचर दिया जा सकता है। यह 285.4 x 185.4 x 5.7mm डायमेंशन के साथ आ सकता है। और पढें: Samsung Tablets Offer: सस्ते में खरीद सकेंगे Samsung टैबलेट्स, कीमत 12,338 रुपये से शुरू
इस सीरीज के सबसे प्रीमियम टैबलेट में 14.6 इंच का 2X Dynamic AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह WQXGA+ रेजलूशन यानी 2960 x 1898 पिक्सल को सपोर्ट करेगा। इस टैबलेट के बैक में भी डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 13MP का प्राइमरी और 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। इसके फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया जा सकता है। यह टैबलेट 16GB RAM और 1TB इंटरनल स्टोरेज फीचर के साथ आ सकता है। इसमें 11,200mAh की बैटरी मिल सकती है। इस टैबलेट का डायमेंशन 326.4 x 208.6 x 5.5mm हो सकता है।
ये सभी टैबलेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आएंगे। इन टैबलेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, S-Pen और फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकते हैं। इनकी कीमत के बारे में फिलहाल कोई डिटेल लीक नहीं हुई है।