Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 04, 2023, 08:56 AM (IST)
सांकेतिक फोटो। (image: Samsung)
Samsung प्रीमियम ग्रेड का नया टैबलेट लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इस एंड्रॉयड टैबलेट को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। Samsung Galaxy Tab S9 सीरीज में कुल तीन टैबलेट को लॉन्च किया जा सकता है, जिनके नाम Tab S9, Tab S9 Plus और Tab S9 Ultra होंगे। हाल ही में Tab S9 की डिटेल्स सामने आ चुकी है और अब Tab S9 Plus का खुलासा हुआ है, जो सीरीज का मिडिल मॉडल है। और पढें: Samsung Galaxy Tab S10 Plus धाकड़ फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च, सर्टिफिकेशन से मिले संकेत!
टिप्स्टर OnLeaks ने इस टैबलेट की जानकारी शेयर की है। इसमें टैबलेट का फ्रंट और रियर पैनल को दिखाया गया है। आइए Samsung Galaxy Tab S9 Plus के डिजाइन, रेंडर्स, स्पेसिफिकेशन और अन्य डिटेल्स के बारे में जानते हैं। और पढें: Samsung ला रहा 16GB RAM वाला टैबलेट! लॉन्च से पहले सभी फीचर्स लीक
Samsung Galaxy Tab S9 Plus एक प्रीमियम टैबलेट होगा और इसे इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। इसका डिजाइन मौजूदा मॉडल के जैसा है, लेकिन अपकमिंग हैंडसेट में कई नए अपग्रेड देखने को मिलेंगे। Galaxy Tab S9 Plus का बैक पैनल थोड़ा अपग्रेड नजर आता है।
इस टैबलेट का बैक पैनल सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज के कटआउट की तरह ही नजर आता है, जो इस साल की शुरुआत में लॉन्च हो चुका है। दोबारा टैबलेट पर लौटते हैं और बताते हैं कि इसमें बैक पैनल पर मैग्नेटिक स्ट्रिप्स का इस्तेमाल किया गया है, जिसपर S Pen को होल्ड किया जा सकता है।
Samsung Galaxy Tab S9 Plus में 12.9 इंच का स्क्रीन साइज दिया दिया जा सकता है, जो Tab S9 Plus के समान हो सकता है। अपकमिंग टैबलेट का रेजोल्यूशन 1752×2800 पिक्सल हो सकता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें से एक में प्राइमरी कैमरा मिलेगा और सेकेंडरी फोन में अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस मिलेगा। हालांकि अभी कैमरा सेंसर की जानकारी शेयर नहीं की है।