comscore

Samsung Galaxy Tab S9 FE+ हुआ Flipkart पर लिस्ट, कीमत से भी उठा पर्दा

Samsung Galaxy Tab S9 FE+ भारत में जल्द लॉन्च होगा। यह टैब Flipkart Big Billion Days sale 2023 सेल में लिस्ट हो चुका है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से कीमत भी हुई रिवील।

Published By: Manisha | Published: Sep 25, 2023, 08:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy Tab S9 FE+ भारत में होगा लॉन्च
  • Flipkart पर टैब हुआ स्पॉट
  • Flipkart Big Billion Days sale में हो सकता है लॉन्च
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy Tab S9 FE+ जल्द भारत में लॉन्च होगा। कई लीक्स में इस टैब के भारत लॉन्च से जुड़ी जानकारी सामने आ चुकी है। हालांकि, अब-तक कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी ऑफिशियल नहीं की है। कंपनी अनाउंसमेंट से पहले सैमसंग का यह अपकमिंग टैबलेट Flipkart पर लिस्ट हो चुका है। जी हां, Flipkart Big Billion Days sale 2023 जल्द शुरू होने वाली है। इस सेल को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है। इस साइट पर कई डील्स व डिस्काउंट टीज किए गए हैं। इन्हीं के साथ सैमसंग गैलेक्सी टैब एस9 एफई प्लस मॉडल भी ई-कॉमर्स साइट पर स्पॉट हो चुका है। जानें पूरी डिटेल। news और पढें: Best Tablet Under 35000: Apple-Samsung टैब की गिरी कीमतें, 35 हजार से कम में मिलेंगी ये शानदार डील्स

Flipkart Big Billion Days sale 2023 को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट पर ‘Specials’ नाम का एक टैब लाइव किया गया है। इस सेक्शन में ई-कॉमर्स जाइंट ने Samsung Galaxy Tab S9 FE+ को लिस्ट किया हुआ है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से केवल टैबलेट ही नहीं बल्कि टैब के डिजाइन और कीमत को भी टीज किया गया है। news और पढें: Best Tablets Offer on Amazon: 30 हजार से कम के Samsung-Apple ब्रांडेड टैब, मिलेगा Pen सपोर्ट

news और पढें: Samsung Tablets Offer: सस्ते में खरीद सकेंगे Samsung टैबलेट्स, कीमत 12,338 रुपये से शुरू

Samsung Galaxy Tab S9 FE+ Price in India

कीमत की बात करें, तो फ्लिपकार्ट साइट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी टैब एस9 एपई प्लस की कीमत भारत में 3X,XXX होगी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी के इस अपकमिंग टैबलेट को भारत में 40 हजार से कम की कीमत में लॉन्च करने वाली है।

डिजाइन की बात करें, तो टैब के बैक पर डुअल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। इसके अलावा, टैब के साथ S Pen को भी दिखाया गया है। यह टैब देखने में Samsung Galaxy Tab S9 सीरीज जैसा ही है। फ्लिपकार्ट पर टैब का व्हाइट कलर ऑप्शन लिस्ट है।

Samsung Galaxy Tab S9 FE+ के फीचर्स लीक

सैमसंग टैब के कई फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। लीक के मुताबिक, यह टैब Exynos 1380 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसके अलावा, टैब में चार कलर ऑप्शन पेश किए जा सकते हैं। यह कलर Graphite, Grey, Lavender, Mint और Silver हो सकते हैं।