
Samsung Galaxy Tab S10 FE सीरीज काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। इस सीरीज के तहत Galaxy Tab S10 FE और Galaxy Tab S10 FE+ टैबलेट लाए जाएंगे। लीक रिपोर्ट्स में इनके स्पेसिफिकेशन के बारे में काफी कुछ पता चल रहा है। अब लेटेस्ट रिपोर्ट में सीरीज के टैबलेट की कीमत सामने आई है। आइये, सैमसंग के इन अपकमिंग प्रीमियम टैबलेट्स की कीमत और फीचर्स जानते हैं।
Samsung Galaxy Tab S10 FE सीरीज की कीमत €579 (लगभग 54,000 रुपये) से शुरू होगी। यह इसके 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत हो सकती है। वहीं, 256GB वाले वेरिएंट को कंपनी EUR 679 (लगभग 63,000 रुपये) में पेश कर सकती है।
इसके अलावा, Galaxy Tab S10 FE+ को EUR 749 (लगभग 69,000 रुपये) में लाया जा सकता है। इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत EUR 849 (लगभग 79,000 रुपये) हो सकती है।
— Arsène Lupin (@MysteryLupin) March 27, 2025
टैबलेट्स में मिल सकते हैं ये दमदार स्पेसिफिकेशन
टिप्स्टर @MysteryLupin ने एक पोस्ट शेयर करके बताया है कि Galaxy Tab S10 FE में 10.0 इंच का WUXGA+ LCD डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। वहीं, प्ल मॉडल में 13.1 इंच का WQXGA+ 90Hz LCD डिस्प्ले मिलेगा। दोनों ही टैबलेट्स Samsung Exynos 1580 प्रोसेसर के साथ आएंगे। इसमें 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाने का ऑप्शन भी होगा। इसमें LED फ्लैश दिया जाएगा।
इसके अलावा, अपकमिंग Samsung Galaxy S10 FE टैबलेट में 8000mAh की बैटरी दी जा सकती है। प्लस वेरिएंट 10,090mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। इन टैबलेट्स में 45W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
Samsung जल्द इन टैबलेट्स की लॉन्च डेट अनाउंस कर सकता है। साथ ही, जल्द ही इन्हें टीज करना भी शुरू कर सकता है। इससे टैबलेट्स का डिजाइन और खास फीचर्स भी सामने आ जाएंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language