comscore

Samsung Galaxy Tab S10 FE Series 3 अप्रैल को होगी लॉन्च! जानें फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy Tab S10 FE Series के दोनों टैबलेट्स को इसी हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। टैबलेट्स में लंबे समय तक बैटरी और तगड़ा प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 01, 2025, 12:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung ने अपने अपकमिंग प्रीमियम टैबलेट जल्द ही लॉन्च करने वाली है। पिछली कई रिपोर्ट्स में Samsung Galaxy Tab S10 FE और Galaxt Tab FE+ के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। साथ ही, इनकी कीमत भी लॉन्च से पहले लीक हो गई है। अब लेटेस्ट रिपोर्ट में टैबलेट्स की लॉन्च डेट बताए गई है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने

Samsung Galaxy Tab S10 FE Series Launch Date

Sammobile की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो Samsung Galaxy Tab S10 Series के दोनों टैबलेट्स 3 अप्रैल, 2025 को लॉन्च होने वाले हैं। इसी दिन से साउथ कोरिया में इनकी सेल भी शुरू हो जाएगी। हालांकि, अभी ग्लोबल मार्केट में इनकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है कि होम मार्केट के बाद टैबलेट्स जल्द ही भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए जाएंगे। news और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत

टैबलेट्स के खास फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो लीक रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy Tab S10 FE टैबलेट में 10.9 इंच का LED डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, Tab S10 FE+ टैबलेट में यूजर्स को 13.1 इंच का LCD पैनल मिल सकता है। दोनों टैबलेट्स WQXGA रेजलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएंगे।

डिवाइस में OLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा, इन दोनों टैबलेट्स को कंपनी सैमसंग के इन-हाउस चिपसेट Exynos 1580 के साथ पेश कर सकती है। टैबलेट्स को दो स्टोरेज ऑप्शन में लाया जा सकता है। इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज और 256GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है।

फोटोग्राफी के लिए टैबलेट्स में वीडियो कॉल के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसके बैक में 13MP का प्राइमरी कैमरा और LED फ्लैश मिलेगा। स्टैंडर्ड मॉडल 8000mAh बैटरी और प्लस 10,090mAh बैटरी के साथ आता है। इनमें 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

कीमत की बता करें तो Galaxy Tab S10 FE+ को EUR 749 (लगभग 69,000 रुपये) में लाया जा सकता है। इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत EUR 849 (लगभग 79,000 रुपये) हो सकती है।