
Samsung कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में कई नए डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में Amazon और Flipkart साइट के जरिए नए सैमसंग फोन लॉन्च की जानकारी सामने आई थी, माना जा रहा है कि यह फोन Samsung Galaxy S23 FE 5G होगा। वहीं, अब कंपनी ने Samsung Galaxy Tab A9 की भारत लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। यह टैब Amazon India पर लिस्ट हो गया है। साथ ही ई-कॉमर्स जाइंट ने इसके साथ Unveiling डेट का भी खुलासा किया है। माना जा रहा है कि यह टैब इस दिन ही भारत में लॉन्च होगा।
Amazon India साइट पर Samsung Galaxy Tab A9 को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव की गई है। यह टैब अमेजन पर Coming soon टैग के साथ लिस्ट है। इसके साथ ही पेज को नीचे स्क्रोल करने पर Unveiling डेट भी कंफर्म कर दी गई है, जो कि 5 अक्टूबर है। माना जा रहा है कि कंपनी 5 अक्टूबर को सैमसंग गैले्सी टैब ए9 को लॉन्च कर सकती है।
आपको बता दें, पिछले ही दिनों Samsung India ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नए फोन की लॉन्चिंग टीज की गई थी। कहा जा रहा था कि यह Samsung Galaxy S23 FE 5G स्मार्टफोन होगा। टीजर पोस्टर की बात करें, तो फोन के बैक पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिला है, जिसके सेंसर वर्टिकली अलाइंड हैं। वहीं, फोन ग्रीन कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है। सैमसंग इंडिया के अलावा, इस फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट अमेजन इंडिया पर भी लाइव हुई थी, जो कि अब उपलब्ध नहीं है।
इससे पहले सैमसंग के तीन डिवाइस Galaxy S23 FE, Galaxy Tab S9 FE और Galaxy Buds FE ऑफिशियल Samsung Argentina साइट पर लाइव हुए थे। इस लिस्टिंग के जरिए इनकी लॉन्च डेट भी ऑनलाइन सामने आई थी। लिस्टिंग की मानें, तो कंपनी यह डिवाइस 4 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। हालांकि, अब यह साइट भी रिमूव कर दी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब ए9 के फीचर्स से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन लीक हो चुकी है। लीक की मानें, तो इस टैब में LCD डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, टैब Mediatek MT8781 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 4GB RAM और 64GB और 128GB स्टोरज मिल सकती है। फोटोग्राफी के लिए टैब में 13MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसकी बैटरी 5100mAh की होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language