Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 10, 2025, 03:37 PM (IST)
Samsung Galaxy S26 सीरीज लॉन्च से जुड़ी डिटेल्स सामने आने लगी है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस सीरीज की लॉन्च टाइमलाइन सामने आई है। लीक की मानें, तो यह सीरीज अगले साल 2026 में जनवरी महीने में दस्तक देने वाली है। इससे पहले सामने आई रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि नेक्स्ट जनरेशन फ्लैगशिप सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज का लॉन्च अगले साल थोड़ी देरी से आयोजित किया जाएगा। हर साल कंपनी जनवरी में लॉन्च करती है, लेकिन अगले साल इसे जनवरी की जगह फरवरी में पेश किया जा सकता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Samsung Galaxy S26 Ultra के साथ मिलेगा 60W का चार्जर! लॉन्च से पहले यहां हुआ लिस्ट
Chosun Biz की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Samsung Galaxy S26 सीरीज के स्मार्टफोन को साल 2026 जनवरी के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, सीरीज की सेल की शुरुआत फरवरी में होगी। और पढें: iPhone 17 Pro के रंग में रंगा दिखा Samsung Galaxy S26+! रेंडर्स हुए लीक
पुरानी लीक में सामने आया था कि Samsung Galaxy S26 सीरीज को अगले साल लॉन्च में थोड़ी देरी हो सकती है। हर साल कंपनी जनवरी में लॉन्च का आयोजन करती है, लेकिन अगले साल इसे जनवरी की जगह फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है। Galaxy S26+ मॉडल को लेकर कहा जा रहा था कि इसे डेवलप होने में अभी थोड़ा और समय लग सकता है। और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने
Samsung Galaxy S26 सीरीज को कंपनी अपने मच-अवेटेड Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान पेश करने वाली है। यह इवेंट जनवरी-फरवरी के बीच आयोजित किया जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो सीरीज के मॉडल्स Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं।
इस साल कंपनी Samsung Galaxy S26 Edge मॉडल को भी पेश कर सकती है। Galaxy S26 Ultra इस सीरीज का प्रीमियम मॉडल हो सकता है। इस फोन के कैमरा फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। लीक की मानें, तो फोन में 200MP का Samsung HP2 मेन कैमरा मिलेगा। इसके साथ 50MP JN3 अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का Sony IMX854 पेरिस्कोप सेंसर शामिल होगा। सेल्फी के लिए फोन में 12MP Sony IMX874 कैमरा मौजूद होगा।