16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy S25 Edge फोन अप्रैल में देगा दस्तक! रिपोर्ट से हुआ खुलासा

Samsung Galaxy S25 Edge की लॉन्चिंग का अभी तक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे डिवाइस की लॉन्च डेट का पता चला है।

Published By: Ajay Verma

Published: Feb 28, 2025, 08:34 PM IST

Samsung Galaxy S25 5G (2)

Samsung Galaxy S25 सीरीज को इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था। इस लॉन्चिंग के दौरान लाइनअप के नए डिवाइस Samsung Galaxy S25 Edge को टीज किया गया। तब से लेकर अब तक यह फोन अपनी लॉन्चिंग को लेकर खबरों में बना हुआ है। इस हैंडसेट से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। इनसे स्पेसिफिकेशन का पता चला है। अब अपकमिंग गैलेक्सी एस 25 ऐज की लॉन्च डेट सामने आई है। आइए जानते हैं…

इस दिन उठेगा पर्दा

जीएसएम एरिना ने Korea Today की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि Samsung Galaxy S25 Edge को 16 अप्रैल 2025 के दिन लॉन्च किया जाएगा। टाइम-जोन के कारण कई देशों में यह फोन 15 अप्रैल को दस्तक देगा।

इस फोन के आने से ग्लोबल बाजार में Xiaomi, Vivo और OPPO को जोरदार टक्कर मिलेगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक गैलेक्सी एस 25 ऐज की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फोन की लॉन्चिंग को लेकर अहम घोषणा की जाएगी।

फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन

पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस 25 ऐज में 12GB रैम के साथ क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिल सकता है। फोन में 6.66 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगाा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 200MP का कैमरा दिया जा सकता है।

यह मोबाइल फोन Android 15 पर काम करेगा। इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 3,900mAh की बैटरी दी जाने की संभावना है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, 5G, 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा।

TRENDING NOW

कितनी होगी कीमत

सैमसंग ने न ही Galaxy S25 Edge की लॉन्चिंग की डिटेल दी है और न ही कीमत को लेकर अपडेट साझा किया है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि फोन का प्राइस भारतीय बाजार में 94,800 रुपये से 1,03,426 रुपये के बीच हो सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language