Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 04, 2023, 04:17 PM (IST)
Samsung Galaxy S24 सीरीज अगले साल 17 जनवरी को लॉन्च हो सकती है। कंपनी इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24+ और Samsung Galaxy S24 Ultra लॉन्च कर सकती है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस सीरीज के स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स सामने आई है। लीक की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस24 प्लस और सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होंगे। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस24 फोन Exynos 2400 प्रोसेसर से लैस होगा। वहीं, अल्ट्रा वेरिएंट 200MP कैमरा के साथ आ सकता है। और पढें: Flipkart Buy Buy 2025 Sale: इस तारीख से शुरू होगी सेल, iPhone 16 से लेकर Samsung S24 तक सब कुछ मिलेगा सस्ता
Windowsreport की रिपोर्ट में Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24+ और Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन व कलर ऑप्शन से जुड़ी जानकारी दी गई है। रिपोर्ट की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज में ब्लैक, ग्रे, वॉयलेट और यैलो कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। और पढें: Flipkart Black Friday Sale 2025: iPhone 16 समेत इन स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर, जल्दी करें
लीक फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस24 फोन में 6.2 इंच का full-HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। वहीं, दूसरी ओर सैमसंग गैलेक्सी एस24 प्लस फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। यह डिस्प्ले भी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दस्तक देगा। रेगुलर मॉडल Exynos 2400 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ 8GB RAM मिलेगी। स्टोरेज की बात करें, तो इसमें 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन मिल सकते हैं। वहीं, दूसरी ओर प्लस मॉडल Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 12GB RAM मिलने की संभावना है। इस फोन में 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन मिलने की उम्मीद है। और पढें: Croma Black Friday Sale: iPhone से लेकर Samsung तक इन 5 फोन पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट
फोटोग्राफी के लिए दोनों ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का प्राइमरी, 10MP का टेलीफोटो और 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एस24 फोन में 4000mAh की बैटरी दी जा सकती है। वहीं, प्लस वेरिएंट 4,900mAh बैटरी के साथ आ सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा फोन में 6.8 इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस से होगा, जिसके साथ 12GB RAM और 256GB, 512GB व 1TB स्टोरेज मिल सकती है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 10MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का सेल्फी कैमरा का कैमरा मिल सकता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।