
Samsung Galaxy S24 सीरीज अगले साल लॉन्च की जाएगी। लॉन्च से पहले इस सीरीज में शामिल स्मार्टफोन के फीचर्स से जुड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं। लेटेस्ट लीक में सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज के प्रोसेसर से जुड़ी डिटेल सामने आई है। लीक की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज में कंपनी कस्टम Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर देगी। इस सीरीज में Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24+ और Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं। आइए जानते हैं सभी डिटेल।
टिप्सटर Ice Universe (@UniverseIce) ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर Samsung Galaxy S24 सीरीज को लेकर डिटेल्स रिवील की है। टिप्सटर की मानें, सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज में कंपनी Snapdragon 8 Gen 3 का बदला हुआ वर्जन पेश करेगी। Qualcomm की इस स्पेशल चिप का नाम “Snapdragon 8 Gen 3 SoC for Galaxy” होगा। टिप्सटर के मुताबिक, इस चिप की क्लॉक स्पीड 1GHz या फिर 1,000MHz होगी। यह वर्जन यूजर्स को फोन में फास्ट गेमिंग अनुभव प्रोवाइड करेगा।
8Gen3 For Galaxy
GPU 1000MHz— ICE UNIVERSE (@UniverseIce) November 2, 2023
आपको बता दें, इस साल Samsung Galaxy S23 सीरीज के स्मार्टफोन को “Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 Mobile Platform for Galaxy” के साथ पेश किया था। यह चिप Adreno 740 GPU से लैस है, जिसका मैक्सिमम आउटपुट 719MHz है। इसके अलावा, Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 SoC for Galaxy से लैस हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज के फीचर्स की डिटेल कई बार ऑनलाइन लीक हो चुकी है। पुरानी लीक रिपोर्ट की बात करें, तो कहा जा रहा है कि सैमसंग का यह फोन दो चिप से लैस होगा, जिसमें Snapdragon और Exynos शामिल होंगे। ये प्रोसेसर रिजन स्पेसिफिक होंगे। किसी जगह इस सीरीज के फोन Exynos chip के साथ आ सकते हैं। वहीं, कुछ जगह इन्हें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।
अन्य फीचर्स की बात करें, तो सैमसंह फोन में 2K डिस्प्ले मिल सकता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz तक का होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 200MP का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language