23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy S24 FE की वीडियो आई सामने, 50MP कैमरे के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी!

Samsung Galaxy S24 FE की अनबॉक्सिंग वीडियो लॉन्च से पहले सामने आ गई है, जिससे डिवाइस के फीचर्स की जानकारी मिली है। इसके अलावा, फोन के कलर ऑप्शन का भी पता चला है।

Published By: Ajay Verma

Published: Sep 24, 2024, 12:43 PM IST

Samsung Galaxy S24 5G Price

Samsung Galaxy S24 सीरीज में नया स्मार्टफोन जल्द जुड़ने वाला है। इसका नाम Samsung Galaxy S24 FE है। इससे संबंधित तमाम रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। अब एक नई अनबॉक्सिंग वीडियो सामने आई है, जिससे अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स और कलर ऑप्शन का पता चला है। हालांकि, कोरियन जाइंट सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी एस24 एफई की लॉन्चिंग, कीमत या फिर फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, पॉपुलर टिप्सटर Evan Blass ने Samsung Galaxy S24 FE की वीडियो शेयर की है। इस वीडियो को देखने से पता चला है कि अपकमिंग स्मार्टफोन पांच नए कलर ब्लू, ग्रेट मिंट, ग्रेफाइट और येलो कलर में आएगा। इसका फ्रेम Aluminum का बना है। इसकी स्क्रीन पर प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus+ भी लगाया गया है।

ऐसे होंगे स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

टेक ब्रांड सैमसंग का अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy S24 FE 4,700mAh की बैटरी से लैस होगा। इसको 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसमें अच्छी फोटो क्लिक करने के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50MP का वाइड एंगल, 8MP का टेलीफोटो और 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर होगा, जबकि सेल्फी के लिए 10MP का कैमरा मिलेगा।

सीमलेस फंक्शनिंग के लिए सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन में Exynos 2400e प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स भी मिलेंगे।

कब होगा लॉन्च

कंपनी की ओर से अभी तक गैलेक्सी एस 24 एफई की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन लीक्स की मानें, तो इस डिवाइस को अक्टूबर के अंत या फिर नवंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 59,999 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। इसके आने से शाओमी, वीवो, ओप्पो और वनप्लस जैसी कंपनियों के मोबाइल फोन्स को टक्कर मिलेगी।

TRENDING NOW

बता दें कि सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी एम55एस फोन को भारतीय बाजार में उतारा है। इस डिवाइस की कीमत मिड रेंज में है। इसमें 50MP सेल्फी कैमरा से लेकर बढ़िया डिस्प्ले तक मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language