comscore

Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर के साथ Samsung Galaxy S23 FE होगा लॉन्च, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy S23 FE क्वालकॉम के Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 22, 2023, 02:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy S23 FE इस साल तीसरी या चौथी तिमाही में लॉन्च हो सकता है।
  • इस अपकमिंग डिवाइस में Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट दी जा सकती है।
  • सैमसंग के स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम रेंज में हो सकती है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung ने इस महीने की शुरुआत में S23 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra को लॉन्च किया था। अब कंपनी इस सीरीज में नया डिवाइस जोड़ने की योजना बना रही है, जिसका नाम Samsung Galaxy S23 FE (Fan Edition) हो सकता है। इस ही बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे अपकमिंग डिवाइस के प्रोसेसर का पता चला है। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले Galaxy S21 FE को ग्लोबल मार्केट में उतारा था। news और पढें: Best Smartphones Under 40000: तगड़े फीचर्स वाले फ्लैगशिप मिड-रेंज स्मार्टफोन, कीमत 40 हजार से कम

मिलेगा Qualcomm का पावरफुल प्रोसेसर

माय स्मार्टप्राइस के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, कोरियन टिप्सटर ने Samsung Galaxy S23 FE की चिपसेट का खुलासा किया है। टिप्सटर की मानें, तो इस अपकमिंग स्मार्टफोन में क्वालकॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है। अगर डिवाइस में यह चिपसेट मिलती है, तो फोन की कीमत प्रीमियम रेंज में होने की उम्मीद है। news और पढें: 8GB RAM, 128GB स्टोरेज और 4500mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy S23 FE 5G पर बंपर Discount, Amazon का ऑफर बिल्कुल न करें मिस

ऐसे हो सकते हैं अन्य फीचर

पिछली रिपोर्ट्स की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस 23 एफई में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही, फोन में दमदार कैमरा से लेकर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा, फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।

कब तक हो सकता है लॉन्च

Galaxy S23 FE की लॉन्च डेट की अनाउंसमेंट अभी तक नहीं की गई है। मगर, पिछले दिनों आई लीक्स की मानें, तो अगामी हैंडसेट को इस साल की तीसरी या चौथी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है और इसका मुकाबला शाओमी, वीवो व ओप्पो जैसे ब्रांड के हैंडसेट्स से होगा।

Samsung Galaxy S21 FE की डिटेल

याद दिला दें कि सैमसंग ने पिछले साल Samsung Galaxy S21 FE को ग्लोबली लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। 6.4 इंच के AMOLED डिस्प्ले वाले इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है। इसमें दमदार प्रोसेसर के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।

शानदार फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी एस 21 एफई में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 12MP का मेन लेंस, दूसरा 12MP का अल्ट्रा वाइड और तीसरा 10MP का टेलीफोटो लेंस है। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। वहीं, इस फोन का वजन 177 ग्राम और डायमेंशन 155.7 x 74.5 x 7.9mm है।