
Samsung Galaxy M35 स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। फिलहाल कंपनी ने इस फोन के लॉन्च को कंफर्म नहीं किया है। हालांकि, यह फोन पिछले काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ह में यह फोन BIS सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया था, जिससे फोन के भारत लॉन्च के संकेत मिले थे। वहीं, इसके बाद यह फोन Samsung India वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। अब लीक की मानें, तो फोन Google Play Console पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन की पहली झलक देखने को मिली है। इसके अलावा, फोन के कुछ फीचर्स की भी जानकारी इस लिस्टिंग से सामने आई है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
ytechb की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Samsung Galaxy M35 स्मार्टफोन Google Play Console वेबसाइट पर सपॉट किया गया है। रिपोर्ट में फोन का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। इस स्क्रीनशॉट के जरिए फोन के डिजाइन और कुछ फीचर्स की जानकारी दी गई है। फोन के लुक की बात करें, तो फोन ब्लू कलर ऑप्शन में देखा गया है। फोन के बैक पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा, फोन के डिस्प्ले में पंच-होल कटआउट देखा गया है। इस फोन का डिजाइन काफी हद तक सैमसंग गैलेक्सी एम35 की तरह है।
Samsung Galaxy M35 के लीक फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.6 इंच full-HD+ डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसके अलावा, फोन Exynos 1380 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसके साथ Mali G68 GPU मिलने की उम्मीद है। यह फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ दस्तक देगा। फोन में 6GB RAM दिया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा। अन्य सेंसर की डिटेल्स फिलहाल सामने नहीं आई है। फोन की बैटरी 6000mAh की होगी, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
Samsung Galaxy A35 फोन को भारत में लॉन्च किया जा चुका है। इस फोन की कीमत 30,999 रुपये है। माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी ए55 आ सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language