Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 08, 2023, 05:31 PM (IST)
कोरियन स्मार्टफोन मेकर कंपनी Samsung गैलेक्सी F सीरीज के नए डिवाइस Samsung Galaxy F54 5G को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस ही बीच एक रिपोर्ट सामने आई है। इससे अपकमिंग मोबाइल की कीमत का पता चला है। साथ ही, इससे फोन के फीचर्स की भी जानकारी मिली है। लेकिन, रिपोर्ट में गैलेक्सी एफ 54 की लॉन्च टाइमलाइन का जिक्र नहीं किया गया है। और पढें: Samsung Galaxy A07 5G जल्द देगा ग्लोबल बाजार दस्तक, BIS पर हुआ लिस्ट
गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट बताती है कि टिप्सटर गैजेट डाटा ने अगामी Samsung Galaxy F54 5G के मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक किए हैं। टिप्सटर के मुताबिक, अपकमिंग मोबाइल में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इस स्क्रीन के ऊपर Corning Gorilla Glass 5 लगाया जाएगा, जिससे यह सुरक्षित रहेगी। और पढें: Samsung Galaxy S26 Ultra के साथ मिलेगा 60W का चार्जर! लॉन्च से पहले यहां हुआ लिस्ट
पावर के लिए स्मार्टफोन में Exynos 1380 चिपसेट और 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट, वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। और पढें: Motorola नए साल में ला रहा अपना पहला फोल्डेबल फोन! Samsung और Vivo को मिलेगी टक्कर
टिप्सटर की मानें, तो अपकमिंग मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें OIS सपोर्ट करने वाला 108MP का कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो शूटर मौजूद होगा। जबकि फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है।
सैमसंग ने अभी तक आधिकारिक तौर पर गैलेक्सी एफ 54 की लॉन्चिंग या फिर कीमत के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है। लेकिन, पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो फोन को इस महीने के अंत में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत इंडियन मार्केट में 27 हजार रुपये के आसपास रखी जा सकती है।
याद दिला दें कि सैमसंग ने मार्च में एफ सीरीज में नया डिवाइस ऐड किया था, जिसका नाम Galaxy F14 5G है। इस फोन की शुरुआती कीमत 12,990 रुपये है। इसे ऑफिशियल वेबसाइट, स्टोर और अमेजन व फ्लिपकार्ट जैसे शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है। इस फोन में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।
सीमलेस फंक्शनिंग के लिए फोन में 5nm का Exynos 1330 प्रोसेसर और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह फोन Android 13 ओएस से लैस है। कैमरे पर नजर डालें, तो फोन 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 13MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है।