
Samsung Galaxy S25 सीरीज कुछ ही दिनों में भारत में लॉन्च होने वाली है। कंपनी 22 जनवरी 2025 को Samsung Galaxy Unpacked 2025 इवेंट आयोजित करने वाली है। इस इवेंट में कंपनी गैलेक्सी एस25 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। प्रीमियम स्मार्टफोन के साथ-साथ कंपनी मार्केट में एंट्री-लेवल स्मार्टफोन भी लाने की तैयारी कर रही है, जिसकी जानकारी लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में सामने आई है। लीक की मानें, तो Samsung Galaxy F06 5G और Galaxy M06 5G फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकते हैं। ये फोन कथित रूप से BIS सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किए गए हैं। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
MySmartPrice की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung के दो फोन भारतीय मार्केट में दस्तक देने वाले हैं। इन फोन के मॉडल नंबर SM-E066B/DS और SM-M066B/DS के साथ BIS सर्टिफिकेशन पर स्पॉट हो चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ये फोन Samsung Galaxy F06 5G और Galaxy M06 5G हो सकते हैं। BIS लिस्टिंग से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोन भारतीय मार्केट में जल्द ही पेश किए जा सकते हैं। BIS के अलावा, ये दोनों ही फोन कई सर्टिफिकेशन पर स्पॉट हो चुके हैं।
Samsung Galaxy F06 5G और Galaxy M06 5G की बात करें, तो ये फोन पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy F05 5G और Galaxy M05 5G का ही अपग्रेड वर्जन होंगे। कंपनी ने इन फोन को 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है।
फीचर्स की बात करें, तो इन फोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
उम्मीद की जा सकती है कि Samsung Galaxy F05 5G और Galaxy M05 5G कई अपग्रेड्स के साथ दस्तक देंगे। फिलहाल कंपनी ने इन स्मार्टफोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी ऑफिशियली रिवील नहीं की है। हालांकि, उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही फोन की लॉन्च डेट और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स रिवील कर दी जाएगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language