comscore

Samsung Galaxy फोन में मिलेगा Bing AI वाला कीबोर्ड, बेहतर होगा Typing एक्सपीरियंस

Samsung Galaxy यूजर्स को जल्द ही Microsoft BingAI बेस्ड कीबोर्ड मिलेगा। यह कीबोर्ड यूजर्स को बेहतर टाइपिंग एक्सपीरियंस देगा। माइक्रोसॉफ्ट ने इस फीचर को पिछले महीने ही Android और iOS के लिए रोल आउट किया है।

Published By: Harshit Harsh | Published: May 02, 2023, 05:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • सैमसंग यूजर्स को BingAI बेस्ड कीबोर्ड मिलेगा।
  • यह कीबोर्ड यूजर को बेहतर चैटिंग एक्सपीरियंस देगा।
  • साथ ही, कीबोर्ड से बाहर गए बिना वेब सर्च भी किया जा सकेगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy यूजर्स को अब लेटेस्ट Bing AI फीचर वाला कीबोर्ड मिलेगा। सैमसंग ने अपने डिवाइसेज के लिए Microsoft के साथ साझेदारी की है। इस नए AI टूल के जरिए सैमसंग यूजर्स को बिना की-बोर्ड से बाहर गए वेब सर्च करने का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स AI बेस्ड की-बोर्ड के जरिए चैट सजेशन और कस्टमाइज्ड टोन सेट कर सकेंगे। यह माइक्रोसॉफ्ट SwiftKey की-बोर्ड में अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड होगा, जो यूजर्स की टाइपिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा। news और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने

BingAI सर्च इंटिग्रेशन

Microsoft BingAI का यह अपडेट Apple iOS और Android डिवाइसेज के लिए पिछले महीने रोल आउट हुआ था। इसे अब Samsung OneUI के लिए लाया गया है। कीबोर्ड का यह इंटिग्रेशन हर Samsung Galaxy डिवाइस में वर्चुअली प्री-इंस्टॉल्ड होगा। यूजर्स इसे तीन प्राइमरी तरीके सर्च, चैट और टोन में इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। BingAI सर्च इंटिग्रेशन के जरिए यूजर्स वेब पेज को तेजी से सर्च कर सकेंगे। इसके लिए की-बोर्ड ऐप से बाहर नहीं निकलना पड़ेगा। news और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत

BingAI बेस्ड कीबोर्ड का चैट फीचर यूजर्स को डिटेल्ड क्वेरी और चैट सजेशन उपलब्ध कराएगा। वहीं, टोन के जरिए यूजर्स अपने टेक्स्ट-टू-फिट को कस्टमाइज्ड कर सकेंगे। ऐसी रिपोर्ट भी सामने आ रही है कि सैमसंग जल्द अपने डिवाइसेज में गूगल सर्च को Bing से रिप्लेस करेगा। हालांकि, सैमसंग के लिए यह बदलाव करना मुशकिल हो सकता है क्योंकि दक्षिण कोरियाई कंपनी के फोन Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। एंड्रॉइड सिस्टम में गूगल डिफॉल्ट सर्च इंजन के तौर पर मौजूद रहता है।

यूजर्स को मिलेगा नया एक्सपीरियंस

OpenAI ChatGPT आने के बाद टेक कंपनिया आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फीचर पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। ऐसें में BingAI का Samsung Galaxy डिवाइस में इंटिग्रेशन यूजर के लिए नया और बेहतर एक्सपीरियंस देगा। SwiftKey और BingAI के साथ आने से यूजर को नया कीबोर्ड इंटरफेस मिलेगा। सैमसंग इस फीचर को आने वाले कुछ दिनों में ग्लोबली रोल आउट कर रहा है।

Samsung आने वाले कुछ महीनों में अपने कई डिवाइसेज लॉन्च कर सकता है, जिनमें Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 शामिल हैं। इन दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन के अलावा कंपनी Galaxy A और Galaxy M सीरीज के मिड और बजट फोन भी उतारेगा। यह नया AI बेस्ड कीबोर्ड इंटिग्रेशन सैमसंग गैलेक्सी डिवाइसेज इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को नई और कटिंग एज टेक्नोलॉजी एक्सपीरियंस करने का मौका देगी।