comscore

Samsung Galaxy Book4 सीरीज भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Book4 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में तीन लैपटॉप मॉडल्स Galaxy Book4 Pro 360, Galaxy Book4 Pro और Galaxy Book4 360 पेश किए हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Feb 19, 2024, 08:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy Book4 सीरीज भारत में लॉन्च
  • सीरीज में शामिल हैं 3 लैपटॉप मॉडल
  • लैपटॉप की प्री-बुकिंग 20 फरवरी से होगी शुरू
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy Book4 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में कंपनी ने तीन लैपटॉप Galaxy Book4 Pro 360, Galaxy Book4 Pro और Galaxy Book4 360 पेश किए हैं। Samsung Galaxy Book4 Pro 360 और Book4 360 में टू-इन-वन डिजाइन दिया गया है। वहीं, Galaxy Book4 Pro में समान्य clamshell डिजाइन मिलता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 प्रो 360 में 16 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, बुक4 प्रो में 14 इंच का स्क्रीन साइज मौजूद है। बेस मॉडल Galaxy Book4 360 में 15.6 इंच का sAMOLED FHD डिस्प्ले दिया गया है। आइए जानते हैं इनकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने

Samsung Galaxy Book4 series Price in India, availability, launch offers

कंपनी ने Samsung Galaxy Book4 Pro 360 को 1,63,990 रुपये की कीमत में पेश किया है। यह मॉडल सिंगल Moonstone Grey कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Galaxy Book4 Pro की कीमत 1,31,990 रुपये है, जिसमें Moonstone Gray और Platinum Silver कलर ऑप्शन आता है। Book4 360 की कीमत 1,14,990 रुपये है, जिसमें ग्रे कलर ऑप्शन दिया गया है। news और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत

उपलब्धता की बात करें, तो Samsung के इन तीनों ही लैपटॉप की प्री-बुकिंग 20 फरवरी यानी कल से शुरू हो जाएगी। प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को 5000 रुपये तक के बेनेफिट्स प्राप्त होंगे। इसके अलावा, ग्राहकों को 10,000 रुपये तक का बैंक कैशबैक या फिर 8000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस प्राप्त होगा।

Samsung Galaxy Book4 series Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Samsung Galaxy Book4 Pro 360 में 16 इंच की Dynamic AMOLED 2x स्क्रीन मिलती है, जिसका रेजलूशन 2,880 x 1,800 पिक्सल है। इसके अलावा, Book4 Pro में 14 इंच की Dynamic AMOLED 2x स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजलूशन 2,880 x 1,800 पिक्सल है। बेस Galaxy Book4 360 मॉडल में 15.6 इंच का sAMOLED FHD डिस्प्ले दिया गया है। इन तीनों ही लैपटॉप में टच सपोर्ट दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी बुक4 सीरीज के लैपटॉप Intel के लेटेस्ट Core Ultra प्रोसेसर से लैस हैं। Book4 Pro 360 में Core Ultra 7 ऑप्शन मिलता है, जिसके साथ 16GB LPDDR5x RAM दी गई है। वहीं, दूसरी ओर Book4 Pro और Book4 360 में Core Ultra 7 व Ultra 5 वेरिएंट्स मिलते हैं। प्रो मॉडल में 16GB व 32GB स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, बुक4 360 मॉडल में सिंगल 16GB RAM मिलती है। स्टोरेज की बात करें, तो इनमें 512GB व 1TB स्टोरेज के ऑप्शन मौजूद हैं। ग्राफिक्स के लिए प्रो वेरिएंट्स में Intel Arc डिजाइन दिया गया है, वहीं नॉन प्रो मॉडल Intel Iris Xe GPU के साथ आता है।