Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 03, 2023, 04:52 PM (IST)
Samsung ने नई स्मार्ट टीवी सीरीज Crystal Vision 4K TV भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। यह टीवी मल्टी वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, इन बिल्ट IoT hub और सोलर रिमोट जैसे कई शानदार फीचर्स से लैस है। इस सीरीज के तहत तीन स्क्रीन साइज में स्मार्ट टीवी पेश किए गए हैं। तीनों वेरिएंट की बिक्री कल यानी 4 अगस्त से ई-कॉमर्स वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी। Samsung Crystal Vision 4K TV Lineup की कीमत, स्पेसिफिकेशन और सेल डेट जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने
सैमसंग ने इस लाइन को कंपनी ने 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच वेरिएंट में लाया गया है। सीरीज की शुरुआती कीमत 33,990 रुपये है। इसकी सेल 4 अगस्त, 2023 से शुरू होगी। स्मार्ट टीवी को लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Samsung.Com से खरीदा जा सकेगा। इस पर 3000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर और नो कॉस्ट मासिक किस्त का ऑफर भी मिलेगा। और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत
सीरीज के स्मार्ट टीवी मल्टी वॉयस असिस्टेंट और स्मार्ट होम एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए सैमसंग बिक्सबी और अमेजन अलेक्सा को सपोर्ट करते हैं। टीवी में Samsung PurColor और Crystal Processor 4K मिलता है। सैमसंग की मानें तो PurColor टेक्नोलॉजी एक अरब कलर्स के शेड के साथ कंटेंट का एक बेहतरीन एक्सपीरियंस देगी। क्रिस्टल प्रोसेसर 4K लॉउर-रिजलूशन वाली फोटो को 4K लेवल तक बढ़ा देता है।
इसके अलावा, नई लाइन-अप हाई डायनमिक रेंज कंटेंट को सपोर्ट करती है। ऑडियो के लिए सैमसंग के इस लाइनअप में ओटीएस लाइट टेक्नोलॉजी दी गई है। इतना ही नहीं, इसमें सैमसंग एडेप्टिव साउंड फीचर भी मिलता है।
सीरीज के अन्य फीचर्स में कैल्म ऑनबोर्डिंग, IoT-इनेबल लाइट सेंसर के साथ IoT हब आदि शामिल हैं। क्रिस्टल विजन 4K यूएचडी टीवी में स्मार्ट हब भी है, जो स्मार्ट होम एक्पीरिंस को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले HDR सपोर्ट के साथ आती है।
इसके अलावा, टीवी स्लिम फिट कैम के साथ वीडियो कॉलिंग, Q-Symphony, OTS Lite और Calm Onboarding जैसे कई सुविधाएं मिलती हैं। टीवी कई सुविधाओं के साथ आया है। गेमिंग के लिए इसमें ALLM (ऑटो लो लेटेंसी मोड) और मोशन एक्सेलेरेटर को सपोर्ट मिलता है। कंपनी इसके साथ दो साल की वांरटी दे रही है।