Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 04, 2023, 06:12 PM (IST)
Samsung Galaxy Watch यूजर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने अपकमिंग One UI 5 Watch अपडेट से जुड़े फीचर की घोषणा कर दी है। साथ ही, इस सॉफ्टवेयर अपडेट की लॉन्च टाइमलाइन का ऐलान कर दिया है। इस अपडेट के तहत यूजर्स को बेहतर यूजर इंटरफेस मिलेगा। इसके अलावा, अपडेट के जरिए स्लीप, फिटनेस और सेफ्टी फीचर को भी अपग्रेड किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि वन यूआई 5 वॉच अपडेट से स्मार्टवॉच की परफॉर्मेंस बेहतर होगी और यूजर्स को भविष्य में नई सुविधाएं भी मिलती रहेगी। और पढें: भारत में इतनी होगी Samsung Galaxy S25 FE की कीमत! टिप्सटर ने दी जानकारी
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, One UI 5 Watch अपडेट वॉच के फीचर्स को अपग्रेड करने के साथ नए फीचर्स को रिलीज किया जाएगा। इस अपडेट के आने से स्मार्टवॉच की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। और पढें: Samsung Galaxy F17 5G फोन 50MP OIS कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 13999 रुपये से शुरू
वहीं, फिटनेस लवर्स के लिए भी पर्सनलाइज्ड हार्ट-रेट जोन सहित रनिंग स्टेट्स और इंटरवेल ट्रेनिंग प्रोग्राम को भी पेश किया जाएगा। इसके अलावा, यूजर्स को जीपीएक्स फाइल का एक्सेस सैमसंग हेल्थ ऐप के माध्यम से मिलेगा। और पढें: Samsung Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra की भारतीय कीमत अनाउंस, FREE गिफ्ट भी मिलेगा
वन यूआई 5 वॉच अपडेट बेहतर सुरक्षा सुविधाएं भी प्रदान करेगा। इससे SOS सिस्टम अपग्रेड होगा, जो आपातकालीन स्थिति में सीधा इमरजेंसी नंबर बिना वक्त गवाए कॉल करेगा और पहनने वाले की लोकेशन भी साझा करेगा। साथ ही, अपडेट के साथ फॉल डिटेक्शन फीचर भी मिलेगा।
सैमसंग वन यूआई 5 वॉच अपडेट को इस साल के अंत तक गैलेक्सी वॉच 4 और गैलेक्सी वॉच 5 स्मार्टवॉच के यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही बीटा यूजर्स को यह अपडेट मिलेगा।
पिछले महीने यानी अप्रैल में टिप्सटर IceUniverse ने गैलेक्सी वॉच 6 प्रो का डिजाइन लीक किया था। इन तस्वीरों को देखने से पता चला कि इसका डिजाइन Galaxy Watch 5 से मिलता-जुलता है। इन फोटोज में रोटेटिंग बेजल को भी देखा जा सकता है, जिससे यूजर वॉच को कंट्रोल कर पाएंगे। इसके अलावा, यूजर्स को वॉच में अहम सेंसर्स से लेकर दमदार बैटरी तक मिलेगी।
आपको बता दें कि गैलेक्सी वॉच 6 प्रो की इमेज से पहले कंपनी की एक और वॉच की फोटो लीक हुई थी। इस कॉन्सेप्ट फोटो को देखने से पता चला है कि स्मार्टवॉच के साइड में प्रोजेक्टर लगा है, जिसमें LED लाइट लगी है, जो पिक्चर की क्वालिटी को ठीक तरह से मैनेज करेगा। लेकिन, इसके पीछे की तकनीक के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है। वहीं, कंपनी ने भी अभी तक इस स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग या फिर फीचर से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है।