comscore

Samsung ने वन यूआई 5 वॉच के फीचर्स का किया ऐलान, यूजर्स के आएंगे बहुत काम

सैमसंग ने वन यूआई 5 वॉच अपडेट से जुड़ी अहम जानकारी साझा की है। यूजर्स को इस अपडेट में नए फीचर्स के साथ बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: May 04, 2023, 06:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • सैमसंग ने वन यूआई 5 वॉच के फीचर का खुलासा किया है।
  • यूजर्स को अपडेट में बेहतर कनेक्टिविटी के साथ लेटेस्ट ट्रेनिंग मोड्स मिलेंगे।
  • कुछ समय पहले सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 प्रो का डिजाइन लीक हुआ था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy Watch यूजर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने अपकमिंग One UI 5 Watch अपडेट से जुड़े फीचर की घोषणा कर दी है। साथ ही, इस सॉफ्टवेयर अपडेट की लॉन्च टाइमलाइन का ऐलान कर दिया है। इस अपडेट के तहत यूजर्स को बेहतर यूजर इंटरफेस मिलेगा। इसके अलावा, अपडेट के जरिए स्लीप, फिटनेस और सेफ्टी फीचर को भी अपग्रेड किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि वन यूआई 5 वॉच अपडेट से स्मार्टवॉच की परफॉर्मेंस बेहतर होगी और यूजर्स को भविष्य में नई सुविधाएं भी मिलती रहेगी। news और पढें: Amazon Diwali Sale: Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड्स की 43-inch TVs पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

One UI 5 Watch अपडेट में मिलेंगे ये फीचर

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, One UI 5 Watch अपडेट वॉच के फीचर्स को अपग्रेड करने के साथ नए फीचर्स को रिलीज किया जाएगा। इस अपडेट के आने से स्मार्टवॉच की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। news और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने

वहीं, फिटनेस लवर्स के लिए भी पर्सनलाइज्ड हार्ट-रेट जोन सहित रनिंग स्टेट्स और इंटरवेल ट्रेनिंग प्रोग्राम को भी पेश किया जाएगा। इसके अलावा, यूजर्स को जीपीएक्स फाइल का एक्सेस सैमसंग हेल्थ ऐप के माध्यम से मिलेगा। news और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत

वन यूआई 5 वॉच अपडेट बेहतर सुरक्षा सुविधाएं भी प्रदान करेगा। इससे SOS सिस्टम अपग्रेड होगा, जो आपातकालीन स्थिति में सीधा इमरजेंसी नंबर बिना वक्त गवाए कॉल करेगा और पहनने वाले की लोकेशन भी साझा करेगा। साथ ही, अपडेट के साथ फॉल डिटेक्शन फीचर भी मिलेगा।

कब रिलीज होगा सॉफ्टवेयर अपडेट

सैमसंग वन यूआई 5 वॉच अपडेट को इस साल के अंत तक गैलेक्सी वॉच 4 और गैलेक्सी वॉच 5 स्मार्टवॉच के यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही बीटा यूजर्स को यह अपडेट मिलेगा।

पिछले महीने Galaxy Watch 6 Pro का डिजाइन लीक

पिछले महीने यानी अप्रैल में टिप्सटर IceUniverse ने गैलेक्सी वॉच 6 प्रो का डिजाइन लीक किया था। इन तस्वीरों को देखने से पता चला कि इसका डिजाइन Galaxy Watch 5 से मिलता-जुलता है। इन फोटोज में रोटेटिंग बेजल को भी देखा जा सकता है, जिससे यूजर वॉच को कंट्रोल कर पाएंगे। इसके अलावा, यूजर्स को वॉच में अहम सेंसर्स से लेकर दमदार बैटरी तक मिलेगी।

जल्द लॉन्च होगी Projector वाली स्मार्टवॉच

आपको बता दें कि गैलेक्सी वॉच 6 प्रो की इमेज से पहले कंपनी की एक और वॉच की फोटो लीक हुई थी। इस कॉन्सेप्ट फोटो को देखने से पता चला है कि स्मार्टवॉच के साइड में प्रोजेक्टर लगा है, जिसमें LED लाइट लगी है, जो पिक्चर की क्वालिटी को ठीक तरह से मैनेज करेगा। लेकिन, इसके पीछे की तकनीक के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है। वहीं, कंपनी ने भी अभी तक इस स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग या फिर फीचर से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है।