comscore

Reliance AGM 2025: Mukesh Ambani ने लॉन्च किया Reliance Intelligence, Google और Meta के साथ की पार्टनरशिप

रिलायंस के AGM 2025 में मुकेश अंबानी ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बड़ा कदम रखा। उन्होंने ‘Reliance Intelligence’ लॉन्च की, जो AI और रोबोटिक्स के जरिए भारत को दुनिया में आगे बढ़ाएगी। Google और Meta के साथ पार्टनरशिप भी की गई, ताकि नए AI Tool और स्मार्ट solutions तैयार किए जा सकें।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 29, 2025, 07:23 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Jio का 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, कीमत 200 से कम

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 48वीं Annual General Meeting (AGM) में मुकेश अंबानी ने एक नई कंपनी ‘Reliance Intelligenceकी घोषणा की। यह कंपनी पूरी तरह रिलायंस की अपनी है। उन्होंने बताया कि इसका काम AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) को रिलायंस के बिजनेस में इस्तेमाल करना होगा। मुकेश अंबानी ने कहा कि Reliance Intelligence का मकसद भारत को AI और रोबोटिक्स में दुनिया का बड़ा बनाना है। इस नई कंपनी के चार मुख्य लक्ष्य होंगे, जो भारत को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में आगे ले जाएंगे। news और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट

Reliance Intelligence के चार मिशन

  • गीगावाट स्तर के AI डेटा सेंटर बनाना: ये बड़े डेटा सेंटर होंगे, जो ग्रीन एनर्जी से चलेंगे और पूरे देश में AI ट्रेनिंग और यूज के लिए काम आएंगे।
  • दुनिया की टॉप टेक कंपनियों और ओपन-सोर्स कम्युनिटी को जोड़ना ताकि मिलकर नई टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर काम किया जा सके।
  • सरल और भरोसेमंद AI सेवाएं देना: आम लोगों, छोटे व्यवसायों और बड़ी कंपनियों के लिए आसान AI Tool और solutions तैयार करना। साथ ही देश के महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए भी मदद करना।
  • सर्वश्रेष्ठ रिसर्चर्स और इंजीनियरों के लिए मंच बनाना ताकि उनके आइडियाज नए प्रोडक्ट और समाधान में बदलें और दुनिया के लिए यूजफुल हों।

Google और Meta के साथ पार्टनरशिप

Google के साथ: रिलायंस अपने सभी बिजनेस को AI की मदद से बेहतर बनाएगा। इसके लिए जामनगर में Google Cloud का नया क्लाउड सेंटर बनाया जाएगा, जो दुनिया भर की AI और कंप्यूटिंग सुविधाएं देगा।

Meta के साथ: रिलायंस और Meta ने मिलकर एक खास प्रोजेक्ट शुरू किया है। इसका मकसद रिलायंस के बिजनेस में AI के नए टूल और मॉडल इस्तेमाल करना और AI solutions बढ़ावा देना है।

ह्यूमनॉइड रोबोट में निवेश

इसके अलावा, मुकेश अंबानी ने ह्यूमनॉइड रोबोट में निवेश की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “रोबोटिक्स, विशेषकर ह्यूमनॉइड रोबोटिक्स, AI के लिए एक रोमांचक क्षेत्र है। इसके जरिए फैक्ट्रियां स्मार्ट और आसान प्रोडक्शन वाली बनेंगी, गोदाम अपने आप काम करेंगे और अस्पताल सटीक इलाज केंद्र बन जाएंगे। हम इस क्षेत्र में निवेश कर रहे हैं ताकि भारत AI वाले ह्यूमन-केंद्रित रोबोटिक्स में आगे बढ़े। इससे नए उद्योग और सेवाएं बनेंगी, खेती के नए तरीके आएँगे, नए रोजगार मिलेंगे और युवाओं के लिए अच्छे अवसर तैयार होंगे।”