
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 29, 2025, 07:23 PM (IST)
और पढें: Jio का 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, कीमत 200 से कम
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 48वीं Annual General Meeting (AGM) में मुकेश अंबानी ने एक नई कंपनी ‘Reliance Intelligence’ की घोषणा की। यह कंपनी पूरी तरह रिलायंस की अपनी है। उन्होंने बताया कि इसका काम AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) को रिलायंस के बिजनेस में इस्तेमाल करना होगा। मुकेश अंबानी ने कहा कि Reliance Intelligence का मकसद भारत को AI और रोबोटिक्स में दुनिया का बड़ा बनाना है। इस नई कंपनी के चार मुख्य लक्ष्य होंगे, जो भारत को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में आगे ले जाएंगे। और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट
Google के साथ: रिलायंस अपने सभी बिजनेस को AI की मदद से बेहतर बनाएगा। इसके लिए जामनगर में Google Cloud का नया क्लाउड सेंटर बनाया जाएगा, जो दुनिया भर की AI और कंप्यूटिंग सुविधाएं देगा।
Meta के साथ: रिलायंस और Meta ने मिलकर एक खास प्रोजेक्ट शुरू किया है। इसका मकसद रिलायंस के बिजनेस में AI के नए टूल और मॉडल इस्तेमाल करना और AI solutions बढ़ावा देना है।
इसके अलावा, मुकेश अंबानी ने ह्यूमनॉइड रोबोट में निवेश की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “रोबोटिक्स, विशेषकर ह्यूमनॉइड रोबोटिक्स, AI के लिए एक रोमांचक क्षेत्र है। इसके जरिए फैक्ट्रियां स्मार्ट और आसान प्रोडक्शन वाली बनेंगी, गोदाम अपने आप काम करेंगे और अस्पताल सटीक इलाज केंद्र बन जाएंगे। हम इस क्षेत्र में निवेश कर रहे हैं ताकि भारत AI वाले ह्यूमन-केंद्रित रोबोटिक्स में आगे बढ़े। इससे नए उद्योग और सेवाएं बनेंगी, खेती के नए तरीके आएँगे, नए रोजगार मिलेंगे और युवाओं के लिए अच्छे अवसर तैयार होंगे।”