comscore

Redmi Pad Pro 5G और Redmi Pad SE 4G भारत में लॉन्च, कीमत 10,999 रुपये से शुरू

Redmi Pad Pro 5G और Redmi Pad SE 4G भारत में लॉन्च हो गए हैं। Redmi Pad Pro 5G जहां कंपनी का प्रीमियम रेंज वाला टैब है, वहीं Redmi Pad SE 4G को बजट रेंज में पेश किया गया है। यहां जानें टैब की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jul 29, 2024, 01:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Redmi Pad Pro 5G और Redmi Pad SE 4G भारत में लॉन्च
  • Redmi Pad Pro 5G की सेल 2 अगस्त से शुरू होगी
  • Redmi Pad SE 4G की सेल 8 अगस्त से शुरू होगी
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Redmi Pad Pro 5G और Redmi Pad SE 4G आज सोमवार को भारत में लॉन्च हो गए हैं। ये Xiaomi के दो लेटेस्ट टैबलेट्स हैं। Redmi Pad SE टैब को अप्रैल महीने में भारत में लॉन्च किया जा चुका है। वहीं, अब कंपनी इसका 4G मॉडल भारत में ला चुकी है। ये दोनों ही टैब अलग-अलग प्राइज रेंज में पेश किए गए हैं। एसई मॉडल बजट रेंज का टैब है, जबकि प्रो मॉडल कंपनी के प्रीमियम टैब सीरीज का हिस्सा है। फीचर्स की बात करें, तो Redmi Pad Pro 5G में 12.1 इंच का 2.5K डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, Redmi Pad SE 4G में 8.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है। एसई मॉडल MediaTek Helio G99 प्रोसेसर के साथ आया है, वहीं प्रो मॉडल में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट मौजूद है। आइए जानते हैं टैब की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: आ रहा Denim-Textured वाला Redmi K90 Pro Max फोन, मिलेंगे Bose वाले तगड़े फीचर्स

Redmi Pad Pro 5G and Pad SE 4G price in India, sale date

कंपनी ने Redmi Pad Pro को कंपनी ने Wi-Fi और 5G मॉडल में पेश किया है। टैब के Wi-Fi-only मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है। इस दाम टैब के 6GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। वहीं, 5G के 8GB RAM और 128GB मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है। इसका एक 8GB RAM और 256GB मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो HDFC और ICICI बैंक कार्ड के जरिए टैब पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इस टैब की सेल 2 अगस्त दोपहर 12 बजे Flipkart, Amazon India और Xiaomi पर शुरू होगी। news और पढें: Amazon Diwali Sale: Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड्स की 43-inch TVs पर मिल रहा भारी डिस्काउंट


Redmi Pad SE 4G के 4GB + 64GB स्टोरेज को 10,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इसका 4GB + 128GB स्टोरेज मॉडल 11,999 रुपये में आता है। इसके कवर की कीमत 999 रुपये है। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो ICICI बैंक कार्ड के जरिए टैब पर 1000 रुपये का ऑफ मिलेगा। इस टैब की सेल 8 अगस्त दोपहर 12 बजे से Flipkart, mi.com और Xiaomi पर शुरू होगी।

Redmi Pad Pro 5G specifications

फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में 12.1 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का और इसमें 600 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, यह टैब Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM व 256GB स्टोरेज मिलती है। टैब की स्टोरेज को आप 1.5TB तक बढ़ा सकते हैं।

टैब में 8MP का रियर कैमरा मौजूद है। वहीं, वीडियो कॉलिंग के लिए भी इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। टैब की बैटरी 10,000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। ऑडियो के लिए इसमें क्वाड स्पीकर Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आते हैं।

Redmi Pad SE 4G specifications

वहीं, दूसरी ओर Redmi Pad SE 4G में 8.7 इंच का HD LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। इसके अलावा, यह टैब MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM व 128GB स्टोरेज मिलती है। टैब की स्टोरेज को आप 2TB तक बढ़ा सकते हैं। इस टैब में 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग के लिए भी इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। टैब की बैटरी 6,650mAh की है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।