comscore

Redmi Pad 2 टैब 8000mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च, फीचर्स हुए लीक

लीक की मानें, तो Redmi Pad 2 में 10 इंच का LCD डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले का रेजलूशन 2K और रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इसके अलावा, टैब Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।

Published By: Manisha | Published: Jun 14, 2023, 09:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Redmi Pad पिछले साल हुआ था लॉन्च
  • Redmi Pad 2 जल्द हो सकता है लॉन्च
  • टैब के फीचर्स ऑनलाइन हुए लीक
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Redmi Pad पिछले साल अक्टूबर महीने में लॉन्च हुआ था। वहीं, अब कंपनी इसका सक्सेसर Redmi Pad 2 लाने की तैयारी कर रही है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स में इस टैबलेट के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। लीक की मानें, तो रेडमी पैड 2 में Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा, इसमें 2K डिस्प्ले और 8,000mAh तक की बैटरी दी जा सकती है। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने रेडमी पैड को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था। यह टैब MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा, इसमें 10.61-inch डिस्प्ले और 8000mAh की बैटरी मिलती है। news और पढें: GST कटौती के बाद Tablets के गिरे दाम, 10,000 से कम में खरीदने का मौका, लैपटॉप की कमी होगी पूरी

Digital Chat Station चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर Redmi Pad 2 के स्पेसिफिकेशन लीक किए हैं। लीक की मानें, तो रेडमी पैड 2 में 10 इंच का LCD डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले का रेजलूशन 2K और रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इसके अलावा, टैब Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। टिप्सटर की मानें, तो इस टैब में 8000mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह टैब Android 13 बेस्ड MIUI 14 पर काम कर सकता है। news और पढें: Best Tabs under 13999: सस्ते स्मार्टफोन के बजट में खरीदें नया टैब, सेल में कीमतें हुई कम

इतना ही नहीं टिप्सटर ने अपकमिंग टैब के कैमरा डिटेल्स भी लीक में रिवील किए हैं। रेडमी पैड 2 में 8MP का प्राइमरी बैक कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP कैमरा मिलने की उम्मीद है। news और पढें: Best Tablets under 15000: ऑनलाइन किताबे पढ़ने वाले यूजर्स के लिए बेस्ट रहेंगे ये टैब, कीमत 15 हजार से कम

Redmi Pad specifications

-10.61 इंच का डिस्प्ले
-MediaTek Helio G99 प्रोसेसर
-6GB RAM
-8MP बैक कैमरा
-8MP सेल्फी

रेडमी पैड पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हो चुका है। इसकी कीमत 14,999 रुपये है। यह दाम टैब के 3GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट का है। फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में 10.61 इंच का डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90hz और मैक्सिमम ब्राइटनेस 400 nits की है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB RAM मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए टैब में 8MP बैक कैमरा मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। टैब की बैटरी 8000mAh की है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। 250.5×158.1×7.1mm और 465g है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते।